पिछले साल लिस्ट हुई थी ये फार्मा कंपनी; अब एक्सपर्ट ने दी Buy Call, स्मॉलकैप स्टॉक छुएगा ₹850 का लेवल
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन का मानना है कि ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. रिटेल इन्वेस्टर अगर किसी स्टॉक की तलाश कर रहे हैं, जहां मोटा मुनाफा कमाया जा सके तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (25 अक्टूबर) के दिन शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार में गिरावट का माहौल है. गिरावट के बीच अगर कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट ने ये स्टॉक भारी गिरावट के बीच भी चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन का मानना है कि ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. रिटेल इन्वेस्टर अगर किसी स्टॉक की तलाश कर रहे हैं, जहां मोटा मुनाफा कमाया जा सके तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट को पसंद आया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Innova Captab को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर एक साल पहले ही बाजार में लिस्ट हुआ है और पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना गया है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक बेहतरीन कंपनी है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 25, 2024
आज Innova Captab को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और
टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #InnovaCaptab pic.twitter.com/MkeJvkdARA
Innova Captab - Buy
CMP - 722
Target Price - 850
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
दिसंबर 2023 में कंपनी का आईपीओ आया था और लिस्टिंग फ्लैट हुई थी. 456 रुपए के लेवल पर लिस्ट होकर ये शेयर 842 रुपए के लेवल तक गया और अब करेक्ट होकर इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. ये कंपनी 2005 से काम कर रही है. कंपनी के प्रमोटर्स की बैकग्राउंड काफी अच्छा है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की क्रेडिट रेटिंग बहुत स्ट्रॉन्ग है. कंपनी की क्लाइंट लिस्ट अच्छी खासी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 40 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 38 फीसदी रही है. सितंबर के नतीजे अभी नहीं आए हैं. लेकिन जून तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2023 में कंपनी ने 18 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2024 में 38 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:53 PM IST