Sandeep Jain Stock: सॉलिड फंडामेंटल वाला शेयर जो एक्सपर्ट को भी है पसंद, पोर्टफोलियो में करेगा मुनाफे की बारिश!
Sandeep Jain Stock: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये स्टॉक शॉर्ट टर्म में अच्छा रिटर्न दिला सकता है.
Sandeep Jain Stock: बाजार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही इंडेक्स लाल निशान के साथ खुले हैं. ऐसे में बाजार में पैसा लगाना रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कितना सही होगा, ये चर्चा का विषय है. हालांकि इस बीच मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) को इस शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी मार्केट में गिरावट के दौरान किसी दमदार शेयर (Stock to Buy) में पैसा लगाने की प्लानिंग कर हे हैं तो संदीप जैन की राय में खरीदारी कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर है Accelya Solutions. इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है और ये शेयर अच्छा रिटर्न दिला सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने इस शेयर को 2020 में भी दिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Accelya Solutions - Buy
- CMP - 1401
- Target - 1590/1630
एक्सपर्ट ने बताया कि अगले 6-7 महीने में ये स्टॉक 1700 के लेवल पर गया और तब से इस स्टॉक में करेक्शन का इंतजार कर रहे थे. एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही के दिनों में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है.
⚡️💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2022
आज Accelya Solutions को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/Nf3D4pE4Bx pic.twitter.com/ntJRUQrBS1
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने कई सारे अधिग्रहण किए हैं. ये कंपनी ग्लोबल ट्रैवल और एयरलाइन इंडस्ट्री में बहुत बड़ा प्लेयर है. करीब 11 देशों में कंपनी के ऑपरेशंस हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का वॉल्यूम बेस्ड रेवेन्यू मॉडल है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 31 फीसदी है. इसके अलावा 4.5 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है. सितंबर 2021 में कंपनी ने 14 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और सितंबर 2022 में कंपनी ने 33 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
ये भी पढ़ें: बिना परमिशन के ये कंपनी दे रही थी निवेश की सलाह, सेबी ने लगाया 3 साल का बैन, क्या आपने ली थी राय?
इस कंपनी में 75 फीसदी होल्डिंग्स Accleya Group की है और घरेलू और विदेशी निवेशकों की भी हिस्सेदारी 2-2.5 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने कहा कि अगर ये स्टॉक और नीचे आता है तो घबराना नहीं है बल्कि खरीदना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:46 AM IST