कमजोर बाजार में भी उछला ये स्मॉलकैप शेयर; आगे भी लगाएगा छलांग, तगड़े मुनाफे के लिए नोट कर लें टारगेट
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. बाजार में गिरावट का दौर है और गिरावट में भी कमाई के कई मौके खुलते हैं.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 23 अगस्त 2024 को बाजार लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहा है. बाजार में लाल निशान के बाद भी खरीदारी करने के कई मौके हैं. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. बाजार में गिरावट का दौर है और गिरावट में भी कमाई के कई मौके खुलते हैं. मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. यहां जानिए कि संदीप जैन ने इस शेयर पर खरीदारी की राय क्यों दी है और यहां किस टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी करनी है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Agarwal Industrial को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना था और अब दूसरी बार दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि जून तिमाही में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इस टारगेट प्राइस के भी जल्दी अचीव होने की संभावना है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 23, 2024
आज Agarwal Industrial को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #AgarwalIndustrial pic.twitter.com/OazCbO59VD
Agarwal Industrial - Buy
CMP - 1270
Target Price - 1450
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सपर्ट ने बताय कि ये कंपनी लॉजिस्टिक प्रोडक्ट बनाती है. ये कंपनी पेट्रो केमिकल्स को लेकर भी काम करती है और ट्रांसपोर्टेशन का भी काम है. ये स्टॉक 15 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 24 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 40 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 33-34 फीसदी रही है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2023 में कंपनी ने 26 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2024 में कंपनी ने 40 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 5 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:53 PM IST