बाजार की गिरावट में भी 6% चढ़ा ये Smallcap Stock; एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, कहा- नीचे आने पर घबराना नहीं...
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
शेयर बाजार ने हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन लाल निशान के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने गिरावट के साथ शुरुआत की और उसके बाद भी बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. बाजार में गिरावट के बीच अगर कहीं खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर में पैसा लगाकर निवेशकों की दमदार और मोटी कमाई हो सकती है. बाजार में उतार हो या चढ़ाव, इस स्टॉक पर दांव लगाकर पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
इस शेयर में लगाएं दांव
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Kirloskar Brothers को चुना है. ये कंपनी 1988 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर पर सिर्फ एक बार ही खरीदारी की राय दी गई है. इससे पहले साल 2020 में इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना था.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 5, 2024
आज Kirloskar Brothers को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch pic.twitter.com/uBXnkeA78e
Kirloskar Brothers - Buy
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
CMP - 1975
Target Price - 2400
क्या करती है कंपनी?
ये कंपनी अलग-अलग फ्यूलिडिटी मैनेजमेंट करता है. ये कंपनी 135 साल से काम कर रही है. ये कंपनी इंफ्रा, वॉटर प्लांट समेत कई सारे सेगमेंट को कैटर करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स जबरदस्त हैं और इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?
कंपनी की क्रेडिट रेटिंग बहुत अच्छी हैं. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 29 फीसदी रही है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 13-14 फीसदी है. इसके अलावा तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी ने 51 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने 97 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
इस कंपनी में किर्लोस्कर ग्रुप की हिस्सेदारी 66 फीसदी है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 15-16 फीसदी है. एक्सपर्ट ने कहा कि नीचे आए तो घबराना नहीं है, क्योंकि कंपनी के टेक्निकल भी स्ट्रॉन्ग हैं, जिसका फायदा स्टॉक को आगे चलकर मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:54 PM IST