जैन सा'ब के GEMS...आज Cigniti Technologies को क्यों चुना संदीप जैन ने? जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स
Sandeep Jain Gems stocks to buy: ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.
Sandeep Jain Gems stocks to buy: आज के बाजार में आईटी शेयर में कमाई का अच्छा मौका है. हफ्ते का पहला कारोबारी दिन और मार्केट में भरपूर एक्शन, लेकिन ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा.
जैन सा'ब के GEMS...
संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Cigniti Technologies को चुना है. उन्होंने Cigniti Technologies को दूसरी चुना है. आज आईटी स्टॉक फॉर्म में है. उनका कहना है कि कंपनी गजब की ग्रोथ कर रही है. आईटी कंपनी 60 फॉर्च्यून 500 कंपनियों को अपनी सर्विसेज मुहैया कर करती है. यह सारी इंडस्ट्रीज को सर्विस देती है.
कंपनी के फंडामेंटल मजबूत
संदीप जैन के मुताबिक, 14 के PE मल्टीपल पर यह स्टॉक सस्ता है. कंपनी का गवर्नेंस मजबूत है. 38 फीसदी रिटर्न ऑन कैपिटल है. 32 फीसदी रिटर्न ऑफ इक्विटी है. 5 साल में प्रॉफिट करीब 40 फीसदी, सेल्स 24 फीसदी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 12, 2024
आज Cigniti Technologies को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StocksToBuy pic.twitter.com/JmapmvMfYN
Cigniti Technologies Target Price
आईटी कंपनी दिसंबर तिमाही के नतीजे बढ़िया आए हैं. मार्जिन में कमजोरी थी. तीसरी तिमाही में 48 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. संदीप जैन का कहना है कि ओवलऑल स्टॉक में खरीदारी की जा सकती है. उसने स्टॉक का टारगेट प्राइस 1130/1170 रुपये दिया है.
01:34 PM IST