Q2 Results के बाद ABB, Bata India में क्या करें? जानें अनिल सिंघवी की राय
Q2 Results: नतीजों का एनालिसिस भी जरूरी है और ये जानना भी जरूरी है कि अब किन स्टॉक्स में क्या सपोर्ट लेवल निकलकर आ रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने नतीजों वाले दो शेयरों पर अपनी राय दी है.
Q2 Results: घरेलू शेयर बाजारों में दूसरी तिमाही के नतीजों के चलते स्टॉक्स पर एक्शन दिख रहा है. कहीं अच्छे नतीजों के चलते बढ़िया उछाल आ रहा है, तो कहीं खराब और निराश करने वाली कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट भी आ रही है. ऐसे में नतीजों का एनालिसिस भी जरूरी है और ये जानना भी जरूरी है कि अब किन स्टॉक्स में क्या सपोर्ट लेवल निकलकर आ रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने नतीजों वाले दो शेयरों पर अपनी राय दी है.
ABB Futures:
ABB के फ्यूचर्स में 7100 और 6850 का सपोर्ट लेवल लेकर चलना है. हायर लेवल 7640 और 7830 पर रखना है. कंपनी ने सभी पैमानों पर कमजोर नतीजे दिए हैं. हालांकि, स्टॉक पहले ही काफी करेक्ट हो चुका है.
ABB ने अनुमान से कमजोर आंकड़े रहे हैं. कंपनी का रेवेन्यू 2769 करोड़ से 5% बढ़कर 2912 करोड़ पर रहा है. इसका अनुमान 3304 करोड़ पर रहा है. EBITDA 439 करोड़ से 23% बढ़कर 540 करोड़ पर रहा है. अनुमान 604 करोड़ का लगाया था. कंपनी का प्रॉफिट 362 करोड़ से 21% बढ़कर 440.5 करोड़ पर रहा है. अनुमान 488 करोड़ का था.
Bata Futures:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Bata ने बहुत वक्त से अच्छे नतीजे नहीं दिए हैं. अनुमान कमजोर नतीजों का था, और ये अनुमान से भी कमजोर नतीजे रहे हैं. कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है. हालांकि, मैनेजमेंट को रिकवरी की उम्मीद है. उनकी ओर से फिर से स्टैंडर्ड कॉमेंट्री आई है कि आने वाली तिमाहियों में कंजम्प्शन में थोड़ा बेहतर रुझान देखने को मिल सकता है.
Bata India के अनुमान से कमज़ोर आंकड़ों में रेवेन्यू 2% बढ़कर 837 करोड़ पर रहा है.
EBITDA 4% बढ़कर 174 करोड़ पर रहा है. अनुमान 185 करोड़ का था. मार्जिन 20.8% पर रहा है, जबकि अनुमान 23.3% पर रहने का था. कंपनी का PAT 53% बढ़कर 52 करोड़ पर रहा है, जबकि अनुमान 69 करोड़ पर रहने का लगाया गया था.
10:25 AM IST