कोल गैसीफिकेशन को लेकर Budget 2024 में बड़ा ऐलान, इन दो PSU Stocks पर रखें नजर
Budget 2024 में सरकार ने कोल गैसीफिकेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. 2030 तक 100 टन कोल गैसीफिकेशन की क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसका सबसे ज्यादा फायदा Coal India और BHEL को होगा.
PSU Stocks: अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोल गैसीफिकेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. वर्ष 2030 तक 100 टन कोल गैसीफिकेशन की क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. यह गैसीफिकेशन परियोजनाओं के प्रोत्साहन की दिशा में उठाया जाने वाला कदम है. सरकार के इस ऐलान का सबसे ज्यादा फायदा Coal India और BHEL को होगा. इस समय कोल इंडिया का शेयर 406 रुपए के स्तर पर और BHEL 225 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
हाल ही में Coal India और BHEL ने किया ज्वाइंट वेंचर
सरकार ने हाल ही में कोयला एवं लिग्नाइट गैसीफिकेशन परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय मदद के तौर पर 8,500 करोड़ रुपए के परिव्यय को मंजूरी दी है. इसके साथ ही सरकार ने 13,052.81 करोड़ रुपए के निवेश पर कोल इंडिया और गेल के बीच एक ज्वाइंट वेंचर लगाकर SNG (सिंथेटिक प्राकृतिक गैस) बनाने की भी मंजूरी दी है. इसके साथ ही Coal India और BHEL के बीच 11,782.05 करोड़ रुपए के एक ज्वाइंट वेंचर के जरिये अमोनियम नाइट्रेट परियोजना लगाने की भी मंजूरी दी गई है.
FDI का जबरदस्त इन्फ्लो आया है
यह फैसला इस लिहाज से अहम है कि यह उन रसायनों के आयात को कम करने में मदद करता है, जिन्हें कोयला गैसीफिकेशन के माध्यम से हासिल किया जा सकता है. अपने बजट भाषण में सीतारमण ने कहा कि भारत को 2014 से अबतक 596 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ है, जो 2004 और 2014 के बीच के आए प्रवाह से दोगुना है. उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में जलीय कृषि को बढ़ावा देने के लिए ‘ब्लू इकनॉमी 2.0’ पहल को भी शुरू करेगी.
01:53 PM IST