क्या 2025 में भी नहीं चलेगा PSU स्टॉक्स का सिक्का? इस इंडेक्स की रिपोर्ट देख टेंशन में आए शेयरहोल्डर्स
अगर आप पिछले 6 महीने के पीएसयू स्टॉक्स का डेटा उठाकर देखें तो अधिकतम शेयर निगेटिव रिटर्न देते नजर आएंगे. साल 2025 की जब शुरुआत हुई तो कई एक्सपर्ट ये मानकर चल रहे थे कि इस साल वापस से बाजार के पीएसयू कैटेगरी के शेयर में तूफानी देखने को मिल सकती है, लेकिन अब ये भी सच होता नहीं दिख रहा है.
टेंशन में आए पीएसयू स्टॉक्स के शेयरधारक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
टेंशन में आए पीएसयू स्टॉक्स के शेयरधारक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पिछले साल सितंबर से पहले बाजार में जो तेजी का जादू देखने को मिल रहा था, वह अब कहीं गायब हो गया है. खासकर पीएसयू स्टॉक्स में. पिछले साल पीएम मोदी ने संसद में दिए अपने भाषण में पीएसयू स्टॉक्स की जमकर तारीफ की थी, लेकिन अब अगर आप पिछले 6 महीने के पीएसयू स्टॉक्स का डेटा उठाकर देखें तो अधिकतम शेयर निगेटिव रिटर्न देते नजर आएंगे. साल 2025 की जब शुरुआत हुई तो कई एक्सपर्ट ये मानकर चल रहे थे कि इस साल वापस से बाजार के पीएसयू कैटेगरी के शेयर में तूफानी देखने को मिल सकती है, लेकिन अब ये भी सच होता नहीं दिख रहा है.
क्या इस बार भी फिसड्डी होंगे पीएसयू स्टॉक्स?
अगर आप S&P BSE PSU Index के इस साल के अब तक के रिटर्न पर नजर डालते हैं तो आपको यह निगेटिव नजर आता है. 1 जनवरी से लेकर अब तक पीएसयू इंडेक्स में 8.45 फीसदी की गिरावट देखी जा चुकी है. यह सेंसेक्स और निफ्टी में आई 2.13 फीसदी और 2.35 फीसदी की गिरावट से काफी अधिक है. जो बताता है कि बाजार के बाकी स्टॉक्स की तुलना में बिकवाली का असर सरकारी शेयर पर अधिक देखने को मिला है.
अगर बाजार के रिकॉर्ड हाई के स्तर से करेक्शन की बात करें तो निफ्टी 12 प्रतिशत, बैंक निफ्टी 12 प्रतिशत, स्मॉलकैप 100 14 प्रतिशत, मिडकैप 100 14%, मिडकैप सेलेक्ट 12% और निफ्टी PSE 26% गिर चुका है.
ये शेयर हुए सबसे अधिक शिकार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC के शेयर में इस साल अब तक 9.82% का नुकसान देखा जा चुका है. सेम ऐसा ही हाल HAL का भी है. इसमें भी 9.18% का नुकसान देखने को मिला है. अगर आप बैंकिंग सेक्टर के पीएसयू स्टॉक पर नजर डालते हैं तो SBI के शेयर में भी 8.37% का नुकसान देखने को मिलता है. यानी आपको इंश्योरेंस सेक्टर से लेकर डिफेंस और बैंकिंग सेक्टर तक आपको निगेटिव रिटर्न नजर आएगा.
04:39 PM IST