इस पावर कंपनी को तीन दिन में मिला तीसरा बड़ा ऑर्डर, रिकॉर्ड हाई में पहुंचा शेयर,सालभर में दिया 215% रिटर्न
GE Power Order: पावर कंपनी GE Power को पिछले तीन में तीसरा बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के शेयर ने हाल में 52 वीक हाई का रिकॉर्ड बनाया था. जानिए ऑर्डर की बड़ी डीटेल्स.
GE Power Order: पावर कंपनी GE Power को तीन दिन में तीसरा बड़ा ऑर्डर मिला है. मिनिरत्न PSU मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड (MRPL) ने कंपनी को 10.1 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया है. गौरतलब है कि पिछले तीन दिन में कंपनी को ये तीसरा बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे पहले कंपनी को जय प्रकाश पावर वेंचर से 774.9 करोड़ रुपए के दो बड़े ऑर्डर मिले थे. इस कारण कंपनी के शेयर को खरीदने की काफी होड़ मच गई थी.
GE Power Order: MRPL की तरफ से मिला 10.1 करोड़ रुपए का ऑर्डर, 16 महीने होगी अवधि
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में GE पावर ने बताया कि MRPL की तरफ से 10.1 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. GE पावर को मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड से STG के स्पेयर्स की सप्लाई का ये ऑर्डर मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल अवधि 16 महीने होगी. इससे पहले कंपनी को मार्च में भी NTPC से टरबाइन ब्लेड की सप्लाई के लिए 24 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. जीई पावर इंडिया इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, बिजली प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन की सप्लाई करती है.
GE Power Order: तीन अप्रैल को एक ही कंपनी से मिले थे दो बड़े ऑर्डर
GE पावर ने इससे पहले तीन अप्रैल को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि उसे जयप्रकाश पावर वेंचर लिमिटेड से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. पहला ऑर्डर D&E और निगरी सुपर थर्मल पावर प्लांट के लिए गीला चूना पत्थर पर आधारित FGD की सप्लाई के लिए मिला है. इसकी कुल कीमत 490.5 करोड़ रुपए है और इसकी कुल अवधि 33 महीने है. इसी कंपनी से GE पावर को बीना थर्मल पावर प्लांट में गीला चूना पत्थर पर आधारित FGD की स्पलाई के लिए 284.4 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है, जिसकी अवधि 30 महीने होगी.
GE Power Order: 52 वीक हाई पर पहुंचा था शेयर, एक साल में दिया 215 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
774.9 करोड़ रुपए के दो बड़े ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी का शेयर गुरुवार को 11.8 फीसदी तक चढ़कर 371 रुपए तक पहुंच गया था. ये कंपनी का 52 वीक हाई है. हालांकि, पिछले छह कारोबारी सेशन में तेजी के बाद शुक्रवार को शेयर में 1.90 फीसदी का करेक्शन हुआ और ये 338.90 रुपए पर बंद हुआ है. मार्च 2023 के बाद जीई पावर के शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है. पिछले एक साल की अवधि में कंपनी के स्टॉक ने 216% तक का रिटर्न दे दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 2.28 हजार करोड़ रुपए है.
08:12 AM IST