₹625 टच करेगा ये PSU Bank Stock, Q4 के बाद BUY का शानदार मौका; 1 साल में मिला 60% रिटर्न
PSU Bank Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने नतीजों के बाद खरीदारी के लिए कहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की तिमाही परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक रही है.
PSU Bank Stocks to Buy
PSU Bank Stocks to Buy
PSU Bank Stocks to Buy: सरकारी क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) के स्टॉक में नतीजों के बाद अच्छा मूवमेंट बन रहा है. पीएसयू बैंक पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने नतीजों के बाद खरीदारी के लिए कहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की तिमाही परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक रही है. साथ ही अर्निंग्स आउटलुक बेहतर है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 60 फीसदी का रिटर्न शेयरधारकों को दे चुका है.
Indian Bank: ₹625 का लेवल करेगा टच
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इंडियन बैंक के शेयर पर BUY की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 625 रुपये रखा है. 6 मई 2024 को शेयर का भाव 531 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 18 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है.
इंडियन बैंक में बीते एक साल में करीब 60 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. बीते 6 महीने में यह शेयर 24 फीसदी उछल चुका है. 2024 में अब तक स्टॉक ने करीब 23 फीसदी रिटर्न दिया है. मंगलवार (7 मई) के कारोबार में बैंक शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
Indian Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इंडियन बैंक की परफॉर्मेंस अनुमान के मुताबिक रही. 4QFY24 में नेट प्रॉफिट 2250 करोड़ रुपये रहा. यह एक साल पहले की मार्च तिमाही के मुकाबले 55 फीसदी ज्यादा है. बैंक का अर्निंग्स आउटलुक दमदार बना हुआ है. एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. GNPA 52bp (QoQ) घटकर 4.0 फीसदी पर आ गया. नेट एनपीए 10bp (QoQ) घटकर 0.4 फीसदी रहा.
मोतीलाल ओसवाल ने FY25/26 के लिए अर्निंग्स अनुमान 7 फीसदी बढ़ाया है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि बैंक 1.3 फीसदी का RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) और 17.7 फीसदी का RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) डिलिवर कर सकता है.
Indian Bank: 120% डिविडेंड का ऐलान
इंडियन बैंक ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 120 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि बोर्ड ने 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी 120 फीसदी डिविडेंड को मंजूरी दी है. FY2024 की चौथी तिमाही में इंडियन बैंक का मुनाफा 2250 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान अवधि में यह 1447 करोड़ रुपये था. Q4 में इंडियन बैंक की नेट इंटरस्ट इनकम (NII) 5508 करोड़ से बढ़कर 6015 करोड़ रुपये (YOY) हो गई.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:57 PM IST