₹240 का लेवल छुएगा ये PSU बैंक शेयर, Q2 नतीजों के बाद BUY का शानदार मौका
PSU Bank Stock to Buy:ब्रोकरेज हाउस ने सरकारी बैंक शेयर BoB पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि अन्य इनकम से आमदनी बढ़ने से अर्निंग्स में इजाफा हुआ है. बैंक की एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है.
PSU Bank Stock to Buy
PSU Bank Stock to Buy
PSU Bank Stock to Buy: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे आ रहे हैं. नतीजों के बाद कई शेयर खरीदारी के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें एक PSU बैंक स्टॉक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda- BoB) है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सरकारी बैंक शेयर BoB पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की अर्निंग्स में इजाफा हुआ है. एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. मंगलवार (7 नवंबर) को BoB का शेयर 1.94 फीसदी टूटकर 191.80 पर बंद हुआ था.
BoB: ₹240 का लेवल छुएगा PSU बैंक
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर Q2 नतीजों के बाद BUY की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 रुपये रखा है. 7 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 192 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से निवेशकों को आगे करीब 25 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक PSU Bank Stock सपाट रहा है. एक साल का रिटर्न 15 फीसदी के आसपास है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए दूसरी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे. मार्जिन्स 20bp (QoQ) घटकर 3.07 फीसदी पर आ गया. सभी सेगमेंट अच्छी ग्रोथ के चलते बिजनेस ग्रोथ 19 फीसदी (YoY) रही. CASA मिक्स में मामूली गिरावट रही. राइट-ऑफ अकाउंट से बैंक की रिकवरी अच्छी रही है और 2HFY24 के लिए भी अच्छा गाइडेंस है. बैंक की एसेट क्वॉलिटी में लगातार सुधार हुआ है. FY25E में 1.2%/16.8% का RoA/RoE रह सकता है. स्टॉक की वैल्यू 240 (1.1x FY25E ABV) है.
BoB: कैसे रहे Q2 नतीजे
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
बैंक ऑफ बड़ौदा को सितंबर 2023 तिमाही में 4,252.89 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है. पिछले साल के मुकाबले मुनाफा 28.3 फीसदी उछला है. बैंक का GNPA लोन बुक का 3.32 फीसदी रहा. एक साल पहले यह 5.31 फिसीदी था. जबकि नेट एनपीए 0.76 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.16 फीसदी था.
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 6.4 फीसदी उछलकर 10,831 करोड़ रुपये हो गई, जो एक पिछले साल की समान तिमाही में 10,174 करोड़ रुपये ब्याज से आमदनी की थी. BOB के प्रोविजंस 11 फीसदी (QoQ) उछलकर 1,974 करोड़ से Rs 2,161 करोड़ रुपये हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:21 PM IST