Q2 रिजल्ट के बाद Bank Stock ने लगाई लंबी छलांग, ब्रोकरेज हुए लट्टू; ₹1500 तक लक्ष्य के लिए BUY की सलाह
Private Bank Stock: रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक (Axis Bank Stock) पर बुलिश हैं. करीब 30-35 फीसदी तक अपसाइड के लिए शेयर में निवेश की सलाह है.
Bank Stock to Buy
Bank Stock to Buy
Private Bank Stock: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) के स्टॉक में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दरअसल, दूसरी तिमाही (Q2FY25) के अच्छे नतीजों के दम पर कमजोर बाजार में एक्सिस बैंक 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी कारोबारी सेशन में आई. सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से इनकम अनुमान के मुताबिक रही जबकि मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा. रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस बैंक (Axis Bank Stock) पर बुलिश हैं. करीब 30-35 फीसदी तक अपसाइड के लिए शेयर में निवेश की सलाह है.
Axis Bank: ₹1500 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने एक्सिस बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1500 रुपये प्रति शेयर रखा है. 17 अक्टूबर 2024 को शेयर 1132 पर सेटल हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 32 फीसदी का तगड़ा उछाल दिखा सकता है. इस साल अबतक शेयर का रिटर्न करीब 10 फीसदी और बीते एक साल में 20 फीसदी के आसपास रहा है.
JP Morgan ने एक्सिस बैंक पर ओवरवेट की राय दी है. टारगेट 1325 से घटाकर 1230 किया है. HSBC ने बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. हालांकि टारगेट 1400 से घटाकर 1350 किया है. CLSA ने 1400 के लक्ष्य के लिए आउटपरफॉर्म की सलाह दी है. Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग के साथ 1445 का लक्ष्य दिया है. Macquarie ने 1400 के टारगेट के साथ आउटपरफॉर्म की राय बनाए रखी है. Nomura 1370 के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दे रहा है.
Axis Bank: रिजल्ट में क्या Positive
- NII अनुमान के मुताबिक , मुनाफा अनुमान से बेहतर
- रिटेल मे रूरल पोर्टफोलियो में 20% की ग्रोथ
- NNPA 0.34% पर सपाट, ग्रॉस NPA 1.54% से घटकर 1.44% (QoQ)
- CD रेश्यो में मदद के लिए लोन पोर्टफोलियो बेचने की योजना नहीं
- कॉस्ट ऑफ डिपॉजिट में स्थिरता बनी हुई है
- Slippages 2% से घटकर 1.8%
- सतर्कता बरतते हुए ~ 520 करोड़ की अतिरिक्त प्रोविज़निंग की
Axis Bank: रिजल्ट में क्या Negative
- लोन ग्रोथ पिछले 12 तिमाही मे सबसे नीचे
- मार्जिन पिछले 8 तिमाही मे सबसे कम
- पिछले 5 तिमाही मे QoQ कोर ऑपरेटिंग मुनाफे मे गिरावट
- 4443 करोड़ के Slippages,4073 करोड़ रिटेल लोन सेग्मेंट से
- अनसेक्यूर्ड लोन से दिखे सबसे ज्यादा NPA
- टैक्स Write-Back और Treasury गैन से मुनाफे को सहारा मिला
Axis Bank: कैसे रहे Q2 नंबर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Axis Bank का Q2 मुनाफा 5864 करोड़ रुपये से बढ़कर 6918 करोड़ रुपये (YoY) हो गया है. वहीं, बैंक के NII (नेट इंटरेस्ट इनकम) में सालाना आधार पर 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. FY25 की दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 5864 करोड़ रुपये से बढ़कर 6918 करोड़ रुपये हो गया है. एक्सिस बैंक ने तिमाही में अनुमान (₹6366 करोड़) से बेहतर नतीजे दिए हैं.
बैंक ने बताया कि उसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 13,483 रुपये हो गया है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) भी FY25 की दूसरी तिमाही में 3.99 फीसदी रहा है. बैंक के NPA में भी दूसरी तिमाही में सुधार हुआ है. तिमाही नतीजों में बताया गया कि बैंक का Net NPA तो बिना किसी बदलाव के 0.4 फीसदी (QoQ) रहा है. जबकि, बैंक के ग्रॉस NPA 1.54 फीसदी से घटकर 1.44 फीसदी (YoY) हो गया.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:06 PM IST