₹50 से सस्ते Bank Stock में नतीजों के बाद जोरदार तेजी, Q3 में 196% बढ़ गया मुनाफा; 1 साल में 60% रिटर्न
South Indian Bank Q3 Results: अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान बैंक का मुनाफा 196 फीसदी उछला है. एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. बीते एक साल का रिटर्न देखें तो 60 फीसदी है. नतीजों के बाद गुरुवार को शेयर 52 वीक के नए हाई पर पहुंच गया.
South Indian Bank Q3 Results
South Indian Bank Q3 Results
South Indian Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए हैं. रिजल्ट जारी होते ही शेयर में जोरदार तेजी आई. प्राइवेट बैंकिंग शेयर ( (Private Banking share) 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर नए हाई पर पहुंच गया. अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान बैंक का मुनाफा 196 फीसदी (YoY) उछला है. एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. बीते एक साल का रिटर्न देखें तो 60 फीसदी है.
South Indian Bank Q3: कैसे रहे नतीजे
साउथ इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान उसका नेट प्रॉफिट 196 फीसदी (YoY) उछलकर 305.4 करोड़ रुपये हो गया है. जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 103 करोड़ रुपये था. हालांकि, बैंक की ब्याज से नेट इनकम (NII) 0.7 फीसदी (YoY) घटकर 819 करोड़ रुपये रह गई, जोकि एक साल पहले इसी अवधि में 825 करोड़ रुपये थी.
साउथ इंडियन बैंक के एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA 4.74 फीसदी रहा, जो दूसरी तिमाही में 4.96 फीसदी था. बैंक का नेट NPA 1.70 फीसदी घटकर (QoQ) 1.61 फीसदी पर आ गया. बैंक की प्रोविजनिंग 41.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 48.5 करोड़ (YoY) हो गई. तिमाही आधार पर प्रोविजनिंग 51.3 करोड़ से घटकर 48.5 करोड़ रह गई.
South Indian Bank Share Price
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
साउथ इंडियन बैंक का शेयर अपने 52 हफ्ते के लो से 115 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. बीते एक साल में यह बैंक शेयर 60 फीसदी उछल चुका है. 18 जनवरी 2024 को कारोबारी सेशन में स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई 29.90 पर पहुंच गया. स्टॉक का 52 वीक लो 13.75 रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:48 PM IST