इन Power Stocks से तुरंत बाहर निकल जाएं, 1 साल में 100% तक रिटर्न; अब ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह
Power Stocks: HSBC ने Power Sector पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें उन्होंने BHEL, Tata Power और Power Grid जैसे स्टॉक्स में बिकवाली कर बाहर निकलने की सलाह दी है. साथ ही टारगेट में भी भारी कटौती की है.
Power Stocks to Sell
Power Stocks to Sell
Power Stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयरों से बाहर निकलने का मौका बन रहा है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने Power Sector पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें उन्होंने BHEL, Tata Power और Power Grid जैसे स्टॉक्स में बिकवाली कर बाहर निकलने की सलाह दी है. साथ ही टारगेट में भी भारी कटौती की है. हालांकि, NTPC पर होल्ड की सलाह बनाए रखी है. बीते एक साल में इन स्टॉक्स में निवेशकों को 100 फीसदी तक रिटर्न मिला है.
Power Sector: क्या है ब्रोकरेज की राय
HSBC का कहना है कि पावर सेक्टर में एक बड़ा ट्रांजिशन आ मिल रहा है. रिन्युएबल एनर्जी के टेंडर्स बढ़ रहे हैं. पीक डिमांड को पूरा करने के लिए टेंडर्स तेजी से बढ़ रहे हैं. फीडबैक के आधार पर यह तेजी दिखाई दे रही है. 10GW के बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम आधारित रिन्युएबल एनर्जी (RE) अवॉर्ड किए गए हैं. 15 GW के अवॉर्ड किए जाने हैं. वहीं, 2.1 GWh के प्योर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) अवार्ड हुए हैं. इसमें 9 GWh क्षमता के टेंडर अवार्ड किए जाने हैं. इनका असर पावर सेक्टर की दिग्गज सरकारी और प्राइवेट कंपनियों पर देखने को मिलेगा.
BHEL, Tata Power, Power Grid, NTPC पर टारगेट
BHEL
BHEL पर HSBC ने SELL की राय मेन्टेन की है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 72 रुपये कर दिया है. 4 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 279 रुपये था. गुरुवार (5 सितंबर) के कारोबार सेशन में स्टॉक में कमजोर देखने को मिली. बीते 1 साल में यह स्टॉक करीब 100 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Tata Power
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Power पर HSBC ने SELL की राय मेन्टेन की है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 300 रुपये कर दिया है. 4 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 421 रुपये था. गुरुवार (5 सितंबर) के कारोबार सेशन में स्टॉक में सपाट कारोबार देखने को मिला. बीते 1 साल में यह स्टॉक करीब 65 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Power Grid
Power Grid पर HSBC ने SELL की राय मेन्टेन की है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 270 रुपये कर दिया है. 4 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 333 रुपये था. गुरुवार (5 सितंबर) के कारोबार सेशन में स्टॉक में सपाट कारोबार देखने को मिला. बीते 1 साल में यह स्टॉक करीब 75 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
NTPC
NTPC पर HSBC ने HOLD की राय मेन्टेन की है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 355 रुपये कर दिया है. 4 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 405 रुपये था. गुरुवार (5 सितंबर) के कारोबार सेशन में स्टॉक में सुस्त कारोबार देखने को मिला. बीते 1 साल में यह स्टॉक करीब 70 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी/बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:14 PM IST