मल्टीबैगर Power PSU Stock रॉकेट हुआ, रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट; 1 साल में 300% रिटर्न
Power PSU Stocks to BUY: दमदार रिजल्ट के बाद पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी REC के शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश है. 1 साल में इसने 300 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Power PSU Stocks to BUY: पावर सेक्टर को फाइनेंस करने वाली दिग्गज सरकारी कंपनी REC का शेयर आज रॉकेट हो गया. 10 फीसदी के उछाल के साथ इस Maharatna कंपनी का शेयर 558 रुपए (REC Share Price) के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 34 फीसदी उछाल के साथ 4079 करोड़ रुपए रहा. मैनेजमेंट FY25 के अंत तक NPA आधार पर मुक्त हो जाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ पावर के तहत आने वाली यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है जो पावर सेक्टर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है.
REC Share Price Target
Q4 में दमदार रिजल्ट के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने REC के शेयर में खरीद की सलाह दी है और 595 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 560 रुपए का था. आज यह शेयर 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 558 रुपए पर पहुंच गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन के क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट 17-18% ज्यादा है. एक हफ्ते में स्टॉक में 100 रुपए करीब 22 फीसदी का उछाल आया है. ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेशकों को करेक्शन का इंतजार करना चाहिए.
REC पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा?
अपनी रिपोर्ट में CLSA ने कहा कि REC Ltd का ग्रोथ आउटलुक दमदार है. FY24 में कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. रेटिंग में सुधार से क्रेडिट कॉस्ट में मदद मिली है. अगले 3-4 सालों का AUM यानी लोन ग्रोथ 18% की औसत दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है. तिमाही आधार पर मार्जिन स्टेबल है. FY25 में कंपनी के मेगा कैपेक्स का भी प्लान है.
इस फिस्कल में NPA मुक्त होने का लक्ष्य
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
REC के चेयरमैन ने कहा कि FY25 में कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.5% मेंटेन रहने की उम्मीद है. FY24 में कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 14019 करोड़ रुपए रहा. असेट क्वॉलिटी में सुधार आ रहा है. FY25 के अंत तक कंपनी NPA फ्री होने का लक्ष्य लेकर चल रही है. 13800 करोड़ रुपए का बैड असेट जल्द दुरुस्त होने के उम्मीद है. FY25 में 1.6 लाख करोड़ के कर्ज उगाही का भी प्लान है.
REC Q4 Results
REC का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 34 फीसदी उछलकर 4,016.3 करोड़ रुपए हो गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी ने 3,000.9 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 25 फीसदी बढ़कर 4,273 करोड़ हो गई. सालभर पहले की मार्च तिमाही में 3,407 करोड़ रुपए NII था. मार्च तिमाही में ग्रॉस NPA 2.71 फीसदी रहा, जो इससे पिछली तिमाही में 2.78 फीसदी था. नेट NPA 0.86 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही में 0.82 फीसदी था. शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.
REC Share Price History
पावर फाइनेंस कंपनी का शेयर एक मल्टीबैगर PSU Stock है. इंट्राडे में इस स्टॉक ने 558 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. पिछले एक हफ्ते में 22 फीसदी, दो हफ्ते में 29 फीसदी, एक महीने में करीब 20 फीसदी, तीन महीने में 11 फीसदी, इस साल अब तक 30 फीसदी, छह महीने में 82 फीसदी, एक साल में 305 फीसदी और दो साल में 480 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:57 PM IST