Power PSU Stock और बढ़ाएगा मुनाफे की चमक, सालभर में 75% रिटर्न के बाद ब्रोकरेज ने दिए नए टारगेट
Power PSU Stocks to Buy: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं. बीते एक साल में करीब 75 फीसदी की जोरदार तेजी दिखा चुका यह शेयर आगे भी जबरदस्त उछाल को तैयार नजर आ रहा है.
Power PSU Stocks to Buy
Power PSU Stocks to Buy
Power PSU Stocks to Buy: पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी पावरग्रिड (Power Grid) के स्टॉक में गुरुवार (8 फरवरी) को 5.5 फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. कंपनी को तीसरी तिमाही (Q3FY24) में 4028 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है. साथ ही महारत्न कंपनी (Maharatna PSU) ने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 45 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया. इस असर स्टॉक मूवमेंट पर है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं. बीते एक साल में करीब 75 फीसदी की जोरदार तेजी दिखा चुका यह शेयर आगे भी जबरदस्त उछाल को तैयार नजर आ रहा है.
Power Grid Share Price Target: ₹300 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने पावर ग्रिड कॉर्प ऑफ इंडिया के स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 261 से बढ़ाकर 285 किया है. मॉर्गन स्टैनली ने पावर ग्रिड पर 'ओवरवेट' की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट 235 रुपये रखा है. सिटी ने पावर ग्रिड पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 251 से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति शेयर किया है. 7 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 268 पर था इस तरह मौजूदा भाव स्टॉक आगे 12 फीसदी उछल सकता है.
पावर ग्रिड के स्टॉक की परफॉर्मेंस (Power Grid Share Price Histroy) देखें तो बीते एक साल में यह 75 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 56 फीसदी और 1 महीने का रिटर्न 16 फीसदी के आसपास रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 289.40 और लो 157.84 है.
Power Grid: कैसे रहे Q3 नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पावर ग्रिड कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 10.5 फीसदी उछाल के साथ 4028.3 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्यू 2.6% उछाल के साथ 11549.8 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3.2% उछाल के साथ 10212.9 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 87.9% से बढ़कर 88.4% रहा. नतीजों के साथ ही पावरग्रिड ने 10 रुपए के फेस वैल्यू के आधार पर 45 फीसदी यानी प्रति शेयर 4.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड जारी किया है. इस डिविडेंड का भुगतान 5 मार्च 2024 तक कर दिया जाएगा. रिकॉर्ड डेट 15 फरवरी (Power Grid Dividend Record Date) को निश्चित किया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:57 PM IST