PM सूर्योदय योजना को मिली मंजूरी; शुक्रवार को इन 3 मल्टीबैगर Power PSU Stocks पर रखें नजर
कैबिनेट ने PM Suryoday Yojana को मंजूरी दे दी है. पहली नजर में यह पावर फाइनेंस कंपनी IREDA, PFC और REC के लिए पॉजिटिव न्यूज है. हालांकि, ब्याद दरों की लिमिट के कारण यहां तगड़ा एक्शन दिख सकता है.
Power PSU Stocks: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. इसके तहत 1 करोड़ घरों पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इस योजना पर 75021 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. जो लोग अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगाएंगे, उन्हें सस्ती दरों पर लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए 78000 रुपए तक सब्सिडी और 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. माना जा रहा था कि REC, IREDA और PFC के लिए यह गुड न्यूज है. शुक्रवार को बाजार खुलने पर इन मल्टीबैगर स्टॉक्स पर नजर रखें.
पहली नजर में पावर फाइनेंस कंपनियों के लिए बैड न्यूज
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि पहले माना जा रहा था कि REC, IREDA और PFC के लिए सूर्योदन योजना गुड न्यूज है, क्योंकि इनके लिए फाइनेंसिंग के नए अवसर खुलेंगा. कैबिनेट ब्रीफिंग में सरकार ने कहा कि पैनल लगाने के लिए जो लोन मिलेगा उसपर ब्याज की दर रेपो रेट से 0.50% ज्यादा होगी. यह पावर फाइनेंस कंपनियों के लिए निगेटिव न्यूज है, क्योंकि ये कंपनियां जो फंड जुटाती हैं उसके लिए ब्याज की दर रेपो रेट के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा होती है.
⚡️#BreakingNews : PM सूर्योदय योजना को कैबिनेट की मंजूरी
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 29, 2024
- 1 Cr घरों पर रूफ टॉप सोलर लगाए जाएंगे
- रूफ टॉप सोलर के लिए FY27 तक ₹75,000 Cr मंजूर
- #RoofTopSolar के लिए सस्ते ब्याज दरों पर लोन
- Repo Rate के ऊपर 0.5% ब्याज दर रखी जाएगी
किन शेयरों पर होगा असर?@AnilSinghvi_ pic.twitter.com/ffLPVTAJhd
इन स्टॉक्स के मूवमेंट पर रखें नजर
गुरुवार को REC का शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 444 रुपए, PFC का शेयर पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ 400 रुपए और IREDA का शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 151.50 रुपए पर बंद हुआ. शुक्रवार को इन स्टॉक्स के मूवमेंट पर इसलिए नजर रखें, क्योंकि बाजार को शायद इंटरेस्ट रेट को लेकर जो पाबंदियां उसके बारे में ठीक से पता नहीं चल पाया है. पहली नजर में यह इन कंपनियों के लिए बैड न्यूज है.
जानें कहां करना है इस योजना के लिए आवेदन?
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि छतों पर सौर संयंत्र लगाने और एक करोड़ परिवार को हर महीने प्रति परिवार 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की योजना को मंजूरी दी गयी है. प्रत्येक परिवार को 78000 रुपए तक सब्सिडी मिलेगी. इस पर 75021 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. योजना के तहत एक करोड़ घरों को छतों पर सौर संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी. योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार https://pmsuryaghar.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
09:57 PM IST