UTI AMC में हिस्सेदारी बेचने के बाद PNB को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, 25% से ज्यादा तेजी का अनुमान, जानिए TGT
PNB के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. सरकार ने UTI AMC में बैंक को अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दे दी है. बैंक को इससे करीब 1300 करोड़ मिलेंगे. शेयरखान ने इसे अपग्रेड कर खरीदारी की सलाह दी है.
PNB share price: पंजाब नेशनल बैंक को UTI AMC में अपनी पूरी 15.22 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी मिल गई है. PNB को इस संबंध में DIPAM यानी सरकार के विनिवेश विभाग से मंजूरी मिली है. बैंक के पास इस असेट मैनेजमेंट कंपनी में वर्तमान वैल्युएशन के हिसाब से 1300 करोड़ का स्टेक है. इस खबर के आने के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस बैंक की रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी की सलाह दी है. पहले इसने होल्ड की सलाह दी थी. ब्रोकरेज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि रिटर्न ऑन असेट में सुधार के कारण आने वाले समय में रिटर्न ऑन इक्विटी में भी तेजी आएगी. इसलिए टारगेट प्राइस को रिवाइज किया गया है.
PNB में 7 परसेंट से ज्यादा का उछाल
आज इस स्टॉक में बंपर तेजी देखी जा रही है. पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 54.50 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. यह 52 हफ्ते के नए हाई पर है. कंपनी का मार्केट कैप 60 हजार करोड़ के करीब है. एक हफ्ते में इस शेयर में 19 फीसदी, एख महीने में 25 फीसदी, तीन महीने में 55 फीसदी और इस साल अब तक 46 फीसदी का उछाल आया है. UTI Asset Management Company में भी आज बंपर तेजी है. इस स्टॉक में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है.
ROA में सुधार से रिटर्न ऑन इक्विटी सुधरेगा
रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024 में रिटर्न ऑन असेट यानी ROA 0.7 फीसदी का अनुमान है, जिसे वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 0.8 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद है. ROA में सुधार के कारण रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE वित्त वर्ष 2024 में 10 फीसदी के अनुमान से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 12 फीसदी पर पहुंच सकता है. लोन ग्रोथ अच्छा है और बैंक के मार्जिन में भी सुधार आ रहा है. रिटर्न रेशियो के आधार पर इस स्टॉक की वैल्युएशन कम है. ऐसे में निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी गई है.
असेट क्वॉलिटी में सुधार, लोन ग्रोथ मजबूत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज ने कहा कि कॉर्पोरेट क्रेडिट साइकिल में सुधार के कारण बैंक के स्लिपेज में सुधार आएगा और इससे बैलेंसशीट सुधरेगा. बैंक का CASA रेशियो 44 फीसदी है. पिछली कुछ तिमाही में बैंक के असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. सितंबर तिमाही में लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 15 फीसदी और तिमाही आधार पर 4 फीसदी रहा.
जानिए टारगेट प्राइस
इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने Hold को अपग्रेड कर Buy की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 64 रुपए का रखा गया है. ब्रोकरेज ने कहा कि रिटर्न ऑन असेट वित्त वर्ष 2022 में 0.3 फीसदी था जो इस वित्त वर्ष 0.4 और अगले वित्त वरष 0.7 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान है. रिटर्न ऑन इक्विटी 3.7 फीसदी था जो इस वित्त वर्ष 6.1 फीसदी और अगले वित्त वर्ष 9.7 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान है. अर्निंग पर शेयर 3.2 रुपए था जो इस वित्त वर्ष 5.4 रुपए और अगले वित्त वर्ष 9.4 रुपए पर पहुंचने का अनुमान है.
Zee Business लाइव टीवी
10:17 AM IST