PICK Of The Year 2024: 1-3 साल के लिए इस फार्मा स्टॉक पर बुलिश हैं अनिल सिंघवी, कहा - हर गिरावट पर करें SIP
PICK Of The Year 2024: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस साल फार्मा शेयरों पर बुलिश हैं. इसमें अभी तक कम चला हुआ एक शेयर हैं जिस पर खरीदारी की राय है. कैश मार्केट का यह शेयर 2024 के लिए PICK Of The Year है.
PICK Of The Year 2024: शेयर बाजार 2023 में धमाकेदार रिटर्न देने के बाद एक बार फिर एक्शन के लिए तैयार है. इस हलचल में चुनिंदा शेयरों में तगड़ी कमाई का भी मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस साल फार्मा शेयरों पर बुलिश हैं. इसमें अभी तक कम चला हुआ एक शेयर हैं जिस पर खरीदारी की राय है. कैश मार्केट का यह शेयर 2024 के लिए PICK Of The Year है.
2024 के लिए तगड़ा फार्मा स्टॉक
अनिल सिंघवी ने कहा कि नए साल के लिए फार्मा सेक्टर से कैश मार्केट का शेयर Jubilant Pharmova पसंद है. शेयर 1-2 साल से अंडरपरफॉर्म कर रहा है. इसीलिए शेयर को खरीदारी के लिए पिक किया है. कंपनी API और जेनेरिक प्रोडक्ट्स बनाने का कारोबार करती है. ग्लोबल मार्केट में कारोबार है. खासकर अमेरिकी बाजारों में कंपनी की तगड़ी पकड़ है. US रेडियोफार्म बिजनेस में मजबूत पकड़ है.
✨PICK Of The Year 2024 : Pharma शेयरों पर Bullish अनिल सिंघवी...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 1, 2024
Jubilant Pharmova को क्यों चुना #AnilSinghvi ने PICK Of The Year 2024 के तौर पर?#JubilantPharmova के लिए क्या हैं टार्गेट्स?@AnilSinghvi_ #StocksToBuy #invest #PICKOfTheYear pic.twitter.com/IiNXYMl7lF
कंपनी के जबरदस्त फंडामेंटल
Jubilant Pharmova का फंडामेंटल बेहद मजबूत हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर यानी FY24 में कामकाजी मुनाफा लगभग 1300 करोड़ रुपए रहने वाला है. जबकि मार्केट कैप करीब 7000 करोड़ का है. यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट के लिहाज से 5-6 गुना ट्रेड कर रहा है. नए अप्रुवल के लिहाज से कंपनी के लिए 2024 शानदार हो सकता है. इस लिहाज से FY25 में 2 नए प्रोडक्ट को मंजूरी संभव है. इससे अमेरिकी बाजार में कंपनी मजबूत पकड़ बनेगी, जोकि गेमचेंजर हो सकता है.
शेयर के लिए सटीक स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
अनिल सिंघवी ने कहा कि प्रोडक्ट्स अप्रुवल की उम्मीद में निवेशकों को शेयर में 1-3 साल के लिए निवेश करने की राय है. इसके लिए शेयर में हर 10% की गिरावट पर SIP करें. शेयर पर लॉन्ग टर्म टारगेट 720, 865 और 1200 रुपए का है. यानी 1-3 साल में दोगुना रिटर्न मिल सकता है.
10:35 AM IST