Pick Of The Year 2024: बाबा रामदेव की कंपनी में करें निवेश, स्टॉक अनिल सिंघवी को पसंद, होगा करीब 60% तक का मुनाफा
Pick Of The Year 2024: अनिल सिंघवी ने कहा कि यहां पर बहुत तगड़ी ग्रोथ आ रही है. ये कारोबार ऑपरेटिंग प्रॉफिट में अच्छा योगदान दे रहे. वैल्युएशन के लिहाज से शेयर सेक्टर की दूसरी कंपनियों के मुकाबले अच्छे लेवल पर ट्रेड कर रहा.
Pick Of The Year 2024: शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन है. मार्केट की हलचल में मजबूत फंडामेंटल स्टॉक चलने को तैयार है. ऐसा ही एक शेयर बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स का भी है, जिस पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी बुलिश हैं. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए करीब 60 फीसदी के अपसाइड का टारगेट दिया है. स्टॉक में SIP की भी राय है. बता दें कि शेयर 1600 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है.
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें पतंजलि फूड्स
अनिल सिंघवी ने कहा कि Patanjali Foods का शेयर ऑल टाइम फेवरेट है. शेयर को 650 रुपए के लेवल से रिकमंड कर रहे. उन्होंने कहा कि शेयर को 1 से 2 साल के नजरिए के लिए खरीदने की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म और मीडियम टर्म टारगेट 1950 और 2200 रुपए का है. लॉन्ग टर्म टारगेट 2500 रुपए का है.
✨PICK Of The Year 2024:
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 4, 2024
Patanjali Foods पर क्यों Bullish है अनिल सिंघवी?
Patanjali Foods में क्यों आ सकती है बड़ी ग्रोथ?
कितने साल के लिए करें SIP?@AnilSinghvi_ #StocksToBuy #invest #PICKOfTheYear #AnilSinghvi pic.twitter.com/luuD7tKKMB
दमदार बिजनेस ग्रोथ आउटलुक
मार्केट गुरु ने Patanjali Foods को लेकर कहा कि कंपनी मजबूत ग्रोथ की राह पर है, जिसमें प्रॉफिटिबिलिटी और टॉप लाइन ग्रोथ शामिल है. कंपनी की स्ट्रैटेजी सारे कारोबार एक साथ लाने की है. इसके तहत सभी ब्रांड्स को एक अब्रेला में रहा रहे. साथ ही पतंजलि फूड्स ने पाम तेल प्लांटेशन का बैकवार्ड इंटीग्रेशन काम किया है. इससे अगले 4 साल में बहुत बड़ी ग्रोथ आने वाली है. इससे पाम ऑयल के इंपोर्ट पर निर्भरता खत्म होने वाली है.
हर ₹100 की गिरावट पर SIP करें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Patanjali Foods का फोकस ऊंचे मार्जिन वाले फूड बिजनेस पर है, जिसमें मसाला और बिस्किट शामिल हैं. खास बात यह है कि इन कारोबार में मजबूत ग्रोथ आएगी. अनिल सिंघवी ने कहा कि यहां पर बहुत तगड़ी ग्रोथ आ रही है. ये कारोबार ऑपरेटिंग प्रॉफिट में अच्छा योगदान दे रहे. वैल्युएशन के लिहाज से शेयर सेक्टर की दूसरी कंपनियों के मुकाबले अच्छे लेवल पर ट्रेड कर रहा. शेयर में हर 100 रुपए की गिरावट पर SIP करने की भी राय है.
10:02 AM IST