Pick Of The Year 2024: 1-2 साल के लिए खरीदें सबसे सस्ता PSU बैंकिंग स्टॉक, अनिल सिंघवी ने कहा - मिलेगा करीब 70% रिटर्न
Pick Of The Year 2024: PSU बैंकों में Canara Bank दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड इंश्योरर है. सभी बैंकों के बीच डिजिटलाइजेशन में टॉप रैंकिंग बैंक है. साथ ही पिछले 18 महीनों में FIIs ने हिस्सा 4% से बढ़ाकर 11.2% किया है.
Pick Of The Year 2024: नए साल की शुरुआत हो गई है. शेयर बाजार शुरुआती कारोबार जबरदस्त एक्शन दिखा रहा. एक्शन वाले इस बाजार में तगड़ी कमाई का भी मौका है. इसके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने लॉन्ग टर्म में तगड़ी कमाई कराने के लिए तैयार शेयरों को पिक कर रहे. उन्होंने कहा लॉन्ग टर्म के लिए सरकारी बैंकिंग (PSU Bank Stock) सेक्टर से कैनरा बैंक (Canara Bank Share) का शेयर पिक किया है. शेयर पर 1 से 2 साल के लिए करीब 70% अपसाइड टारगेट दिया है.
PSU Bank स्टॉक बनाएगा पैसा
अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकारी बैंक में खरीदारी की राय है. निवेश के लिहाज से Canara Bank को पिक किया है. शेयर पर लॉन्ग टर्म टारगेट 525, 640 और 750 रुपए दिया है, जिसके लिए 1 से 2 साल की अवधि दी है.
सबसे सस्ता PSU बैंकिंग स्टॉक खरीदें
अनिल सिंघवी ने कहा कि जिन निवेशकों को FD का दोगुना रिटर्न चाहिए वे कैनरा बैंक (Canara Bank stock to buy) का शेयर खरीद सकत हैं. यह सबसे सस्ता और सरकारी बैंक है, जोकि 1x PB और 5.5x PE पर ट्रेड कर रहा है. बैंक की 3 सब्सिडियरी की वैल्यू को निकालकर एडजस्टेड PE पर नजर डालें तो यह 4x PE पर दिखेगा. साथ ही करीब 3% की डिविडेंड यील्ड भी है. कुल मिलाकर अच्छा वैल्युएशन कंफर्ट है.
✨PICK Of The Year 2024:
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2024
Canara Bank पर क्यों Bullish है अनिल सिंघवी?
Canara Bank शेयर में मिलेगा FD से दोगुना रिटर्न... होगी वैल्यु अनलॉकिंग?🤑🫰
कितने समय के लिए और कैसे करें SIP... क्या हैं टार्गेट्स?@AnilSinghvi_ #StocksToBuy #invest #PICKOfTheYear #AnilSinghvi pic.twitter.com/wKiCeEQFFI
खरीदारी के लिए बड़े ट्रिगर्स
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
मार्केट गुरु ने कहा कि Canara Bank की सब्सिडियरी कंपनियों में बड़ी वैल्यू है. इसके तहत करीब 10-15 हजार करोड़ के एसेट सब्सिडियरी कंपनियों में हैं. इसमें पहला Canara Robeco MF, फिर दूसरा Canfin Homes और तीसरा क्रेडिट कार्ड में बड़े एसेट हैं. उन्होंने कहा कि वैल्यू अनलॉकिंग की शुरुआत हो चुकी है.
गिरावट पर SIP करें
खास बात यह है कि PSU बैंकों में Canara Bank दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड इंश्योरर है. सभी बैंकों के बीच डिजिटलाइजेशन में टॉप रैंकिंग बैंक है. साथ ही पिछले 18 महीनों में FIIs ने हिस्सा 4% से बढ़ाकर 11.2% किया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर में SIP करते रहें. इसके तहत हर 7% गिरावट पर SIP करने की सलाह है.
10:23 AM IST