PICK Of The Year 2024: IT सेक्टर के आने वाले हैं अच्छे दिन, अनिल सिंघवी को पसंद आया ये स्टॉक, जानें टारगेट
PICK Of The Year 2024: अनिल सिंघवी ने कहा कि Oracle Finance सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट बिजनेस में बड़ा कारोबार करती है. अब तक अंडरपरफॉर्म कर रहे कंपनी के लिए एक बेहतर तिमाही टर्नअराउंड कर सकता है.
PICK Of The Year 2024: 1 जनवरी के साथ ही नए साल की शुरुआत हो गई है. 2023 में तगड़ी कमाई कराने के बाद एक बार फिर शेयर बाजार छलांग लगाने के लिए तैयार है. एक्शन भरे बाजार में तगड़ी कमाई दमदार क्वालिटी स्टॉक्स ही करा सकते हैं. इसके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 2024 के लिए मजबूत स्टॉक्स पिक किए हैं. इसी में से एक IT शेयर OFSS यानी ओरेकल फाइनेंस का शेयर PICK Of The Year है.
IT सेक्टर के लिए 2024 रहेगा धमाकेदार
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि फार्मा के अलावा IT सेक्टर है जिस पर दिवाली से बुलिश हैं. उन्होंने कहा कि 2024 IT सेक्टर के लिए जबरदस्त रहने का अनुमान है. इसीलिए सेक्टर का दमदार स्टॉक OFSS यानी Oracle Finance पिक ऑफ द ईयर है. शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 5350, 5850 और 6500 रुपए का टारगेट हैं, जोकि 1-3 साल के लिए हैं. शेयर में हर 5% की गिरावट पर SIP करने की सलाह है.
✨PICK Of The Year 2024 :
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 1, 2024
Oracle Financial Services Software अनिल सिंघवी को क्यों है पसंद?
OFSS को क्यों चुना #AnilSinghvi ने PICK Of The Year 2024 के तौर पर, क्या हैं टार्गेट्स... कैसे करें SIP?@AnilSinghvi_ #StocksToBuy #invest #PICKOfTheYear @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/j7ZeFk6qP8
क्यों पसंद है Oracle Finance का स्टॉक?
अनिल सिंघवी ने कहा कि Oracle Finance सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट बिजनेस में बड़ा कारोबार करती है. अब तक अंडरपरफॉर्म कर रहे कंपनी के लिए एक बेहतर तिमाही टर्नअराउंड कर सकता है. खास बात यह है कि कंपनी डिविडेंड यील्ड करीब 6% है यानी 250 रुपए है. शेयर के वैल्युशंस भी आकर्षक हैं, जोकि 14-15X PE पर ट्रेड कर रहा है. यानी डाउनसाइड रिस्क कम हैं. मजे बात यह है कि पेरेंट कंपनी के मुकाबले काफी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. बायबैक या डीलिस्टिंग की संभावना ज्यादा है.
11:05 AM IST