Pick Of The Year 2024: 1-2 साल में होगा करीब 80% का मुनाफा, खरीदें अनिल सिंघवी का पसंदीदा शेयर
Pick Of The Year 2024: बाजार की इस हलचल में दमदार फंडामेंटल शेयर उड़ान भरने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. ऐसा ही एक शेयर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी पिक किया है. शेयर आदित्य बिड़ला ग्रुप का है.
Pick Of The Year 2024: शेयर बाजार नए साल में जोरदार एक्शन के लिए तैयार है. इस एक झलक शुरुआती 2 कारोबारी सेशन में देखने को मिल गया है. बाजार की इस हलचल में दमदार फंडामेंटल शेयर उड़ान भरने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. ऐसा ही एक शेयर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी पिक किया है. शेयर आदित्य बिड़ला ग्रुप का है, जो कि 1 से 2 साल की अवधि में करीब 80 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दे सकता है. अनिल सिंघवी ने Aditya Birla Fashion को पिक ऑफ द ईयर बनाया है.
Aditya Birla Fashion में करें खरीदारी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Aditya Birla Fashion को खरीदने की राय है. शेयर को कैश मार्केट में डिलीवरी लेकर खरीदारी की राय है. शेयर पर 1-2 साल के लिए 300, 350 और 400 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. इसमें 12 महीने के लिए शेयर पर 300 रुपए, 18 महीने के लिए 350 और 24 महीने के लिए 400 रुपए का टारगेट है. शेयर फिलहाल 225 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है.
✨PICK Of The Year 2024: Aditya Birla Fashion and Retail पर क्यों Bullish है अनिल सिंघवी?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 2, 2024
AB Fashion होगी इस साल की Turn Around Story?
कितने समय के लिए और कैसे करें SIP... क्या हैं टार्गेट्स?@AnilSinghvi_ #StocksToBuy #invest #PICKOfTheYear #AnilSinghvi pic.twitter.com/C4r0hXWwf5
दमदार निवेश का मिलेगा फायदा
अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी को लेकर कुछ बेहतरीन स्टोरी देखने को मिल रही है. सबसे पहली बात यह है कि Aditya Birla ग्रुप की कंपनी है. मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो है. कंपनी ने हाल ही में कुछ अधिग्रहण भी किए हैं. इसके तहत स्टोर के विस्तार में बड़ा निवेश कर रही है. साथ ही अफोर्डेबल सेगमेंट में निवेश कर रही है. यानी अब कंपनी विस्तार के बाद बड़ा मुनाफा दर्ज करने को तैयार है.
2024 के लिए बड़ी टर्नअराउंड स्टोरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मार्केट गुरु ने कहा कि Aditya Birla Fashion कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA लेवल पर बहुत बढ़िया कर रही. लेकिन हो रहा घाटा इसकी वजह केवल डेप्रिसिएशन है. इसलिए वैल्युएशन वो नहीं मिल रही जो सेक्टर की कंपनी ट्रेंट को मिलती है. कंपनी के लिए 2024 शानदार हो सकता है. इसके तहत बड़ी टर्नअराउंड स्टोरी हो सकती है. अनिल सिंघवी ने कहा कि Aditya Birla Fashion सेल्स के लिहाज से ट्रेंट से काफी आगे है. अब कंपनी ने जो भी निवेश किया है उसका फायदा 2024 में मिल सकता है.
10:57 AM IST