चुनाव नतीजों से पहले खरीद लें ये 3 Stocks, रिजल्ट कुछ भी हो लेकिन आएगी धमाकेदार तेजी
Stocks to BUY: केडियानोमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि चुनाव नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहने वाले हैं. उन्होंने तेजी के लिए Aditya Birla Fashion, DLF जैसे शेयरों को चुना है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग हावी है. 5 दिनों से लगातार बाजार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. जानकारों का कहना है कि 4 जून को जिस तरह के नतीजे आएंगे, आने वाले समय में बाजार का एक्शन उसके हिसाब से होगा. केडियानोमिक्स के सुशील केडिया ने नतीजों से पहले इन 3 शेयरों में खरीद की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने कहा कि वे इन शेयरों में हर हाल में खरीदारी करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर नतीजे उम्मीद के मुताबिक आती है तो निफ्टी में वर्तमान स्तर से 1000 अंकों की बड़ी तेजी आ सकती है.
Aditya Birla Fashion नई तेजी को तैयार
सुशील केडिया की पहली पसंद Aditya Birla Fashion है. यह शेयर 292 रुपए पर बंद हुआ. 28 मई को कंपनी ने Q4 रिजल्ट जारी किया जो शानदार रहा. सालाना आधार पर EBITDA में 63% का ग्रोथ दर्ज किया गया. रेवेन्यू में 18% का ग्रोथ दर्ज किया गया. इंट्राडे में शेयर ने 305 रुपए का न्यू 52 वीक्स हाई बनाया है. एक हफ्ते में शेयर करीब 5 फीसदी, दो हफ्ते में 11 फीसदी और एक महीने में 12 फीसदी उछला है. एक्सपर्ट का मानना है कि यह अगले एक महीने में 25 फीसदी तक तेजी दिखा सकता है.
DLF के शेयर में है मजबूती के संकेत
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद DLF है. यह शेयर 802 रुपए के स्तर पर है. 1 अप्रैल को स्टॉक ने 967 रुपए का न्यू 52 वीक्स हाई बनाया था. आज इस शेयर ने 799 रुपए का इस महीने का लो भी बनाया. एक्सपर्ट का मानना है कि जब तक यह 780-790 रुपए का लेवल मेंटेन करता है, तब तक तेजी की उम्मीद है. एकबार यह 840 के ऊपर जाता है तो यह 1100 रुपए तक का लेवल दिखाएगा.
#Election2024 | चुनाव नतीजों से पहले ये स्टॉक खरीदें 👇@sushilkedia @kedianomics @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/X6kIDU6iLf
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 30, 2024
रिलायंस और अडानी ग्रुप के शेयरों पर रखें नजर
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
लार्जकैप में निवेशक अडानी और रिलायंस से शेयर पर दांव लगा सकते हैं. नतीजे जैसे भी हों यहां अगले 8-10 दिनों में अच्छी तेजी बनेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज 2850 रुपए पर बंद हुआ. इसका ऑल टाइम हाई 3025 रुपए का है. अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 3193 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसका हाई 3456 रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:10 PM IST