कंसोलिडेशन के बाद फिर रेस के लिए तैयार ये 2 Stocks, पोजिशन बनाकर ऐसे करें कमाई
Positional Stocks to BUY: अभी के बाजार में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना चाहिए. कंसोलिडेशन के बाद ये 2 स्टॉक्स तेजी के लिए तैयार हैं जिनमें पोजिशनल आधार पर कमाई की जा सकती है.
Positional Stocks to BUY Today.
Positional Stocks to BUY Today.
Positional Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय निश्चित दिशा का अभाव है. निफ्टी 25000 की रेंज में ऊपर-नीचे कारोबार कर रहा है. कई महीनों से जारी एकतरफा रैली के बाद बाजार इस समय सीमित दायरे में फंसा हुआ है. ऐसे में बाजार में इंडेक्स की जगह स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना चाहिए. रिजल्ट का सीजन भी चल रहा है, जिसका सेगमेंट की अन्य कंपनियों पर अच्छा-बुरा असर देखने के मिलता है. इस आर्टिकल में 2 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जो एक कंसोलिडेशन के बाद फिर से नई तेजी के लिए तैयार हैं.
Aditya Birla Fashion Share Price Target
ABFRL यानी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के शेयर में फिर से अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. टाटा ग्रुप की ट्रेंट और आदित्य बिड़ला फैशन एक ही सेगमेंट की कंपनी. ट्रेंट ने हाल ही में डीमार्ट के मार्केट कैप को पार किया है, जिसका असर इस स्टॉक पर भी देखा जा रहा है. शेयरखान ने इस स्टॉक को 346-352 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. पोजिशनल आधार पर 375 रुपए का पहला और 390 रुपए का दूसरा टारगेट है. 325 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. फिलहाल यह शेयर 340 रुपए की रेंज में है. अक्टूबर के महीने में स्टॉक ने अब तक 358 रुपए का हाई और 319 रुपए का लो बनाया है. 27 सितंबर को स्टॉक ने 365 रुपए का लाइफ हाई बनाया था.
Ramco Cements Share Price Target
शेयरखान ने पोजिशनल आधार पर Ramco Cements में भी खरीद की सलाह दी है. 862-875 रुपए की रेंज में स्टॉक में खरीदारी करनी है. 940 रुपए का पहला और 1020 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 835 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 870 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अक्टूबर के महीने में स्टॉक ने 887 रुपए का हाई और 845 रुपए का लो बनाया है. यह देश की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट प्रोड्यूसर है जो मुख्य रूप से दक्षिण भारत में काम करती है. इसकी इंस्टॉल्ड प्रोडक्शन कैपेसिटी 18.8 मिट्रिक टन है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:36 AM IST