Ola Electric की लिस्टिंग फ्लैट, लेकिन पहले दिन ही अपर सर्किट के साथ बंद हुआ स्टॉक
Ola Electric शेयर बाजार में आज लिस्ट हुई. लिस्टिंग फ्लैट रही लेकिन पहले कारोबारी सत्र में यह शेयर अपर सर्किट के साथ बंद हुआ.
Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर पहले दिन के कारोबार में 20 फीसदी चढ़कर रुपए के पार बंद हुआ. बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 75.99 रुपए पर लिस्ट हुआ. बाद में शेयर ने शानदार वापसी की और यह 19.97 फीसदी की छलांग लगाकर 91.18 रुपए पर बंद हुआ. यह इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है. एनएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 76 रुपए पर लिस्ट हुआ. बाद में यह शेयर 20 फीसदी बढ़कर 91.20 रुपए पर पहुंच गया. यह भी इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है.
Ola Electric IPO को 4.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था
भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी का बाजार मूल्यांकन में 40,217.95 करोड़ रुपए था. कंपनी के 6,145 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत मंगलवार को 4.27 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपए तक के नए शेयर जारी किए गए हैं और इसमें 8,49,41,997 शेयर की बिक्री पेशकश शामिल थी. इसके लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था.
Ola Electric IPO Details
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपए के आईपीओ को 4.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के लिए कुल 1,98,79,03,905 शेयरों के लिए बोलियां आई जबकि बिक्री के लिए 46,51,59,451 शेयरों की पेशकश की गई थी. इस तरह आईपीओ को 4.27 गुना अभिदान मिला. निर्गम खुलने के पहले कंपनी ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 2,763 करोड़ रुपए जुटाए थे. ओला इलेक्ट्रिक इस निर्गम से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल बैटरी निर्माण क्षमता बढ़ाने और भविष्य की तकनीक और प्रॉडक्ट्स पर रिसर्च और डेवलपमेंट में निवेश करने में करेगी.
09:24 PM IST