बाजार में मुनाफे का सपना होगा पूरा; एक्सपर्ट ने 3 Midcap Stocks पर दी खरीदारी की राय, कहा - मिलेगा तगड़ा रिटर्न
शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार हलचल है. बाजार के एक्शन में मार्केट के जानकार क्वालिटी स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे. आज आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी.
शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार हलचल है. बाजार के एक्शन में मार्केट के जानकार क्वालिटी स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे. आज आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी. इन शेयरों में Nykaa, KPR Mill और Ambika Cotton शामिल हैं. उन्होंने शेयरों को शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए पिक किया है.
लॉन्ग टर्म में होगी तगड़ी कमाई
मेहुल कोठारी ने लॉन्ग टर्म के लिए टेक्सटाइल सेक्टर से शेयर पिक किया है. इसका नाम Ambika Cotton है. शेयर में काफी अच्छा करेक्शन देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ महीने से शेयर कंसोलिडेट कर रहा है. रिस्क रिवॉर्ड भी काफी फेवरेबल है. Ambika Cotton के शेयर पर 1300 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए 1825 रुपए का टारगेट है. शेयर फिलहाल 1477 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
पोर्टफोलियो चमकाने वाला स्टॉक
उन्होंने पोजीशनल पिक के तौर पर KPR Mill को चुना. शेयर 600 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. स्टॉक में कंसोलिडेशन के बाद मजबूत ब्रेकआउट आया है. शेयर पर 550 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय है. शेयर पर 3-6 महीने के लिए 700 रुपए का टारगेट है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 5, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Nykaa
Positional Term- KPR Mill
Long Term- Ambika Cotton@AnilSinghvi_ @MehulKothari3 #StockToBuy pic.twitter.com/tYPXduuubD
शॉर्ट टर्म में होगी मुनाफे की बारिश
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
मेहुल कोठारी ने शॉर्ट टर्म के लिए Nykaa का शेयर पसंद किया है. शेयर 132 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर पर 122 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की राय है. उन्होंने कहा कि शेयर 3 महीने की अवधि में 152 रुपए का टारगेट है.
02:24 PM IST