दौड़ने को तैयार ये 5 दिग्गज शेयर, 1 साल में मिलेगा तगड़ा मुनाफा; बजट से पहले बना लें पोर्टफोलियो
Nuvama Top 5 stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने 5 क्वॉलिटी शेयरों में अगले 12 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. इनमें Supreme Industries, Exide, CG Power, Route Mobile, Hero Motocorp शामिल हैं.
Top 5 stock Picks
Top 5 stock Picks
Nuvama Top 5 stocks to buy: विदेशी बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. US में लगातार दूसरे दिन मिला-जुला कारोबार रहा. S&P 500 ने लगातार चौथे दिन नया रिकॉर्ड बनाया. Nasdaq नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. वहीं, GIFT NIFTY 35 अंक गिरा, 21450 के पास, डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर है. इन संकेतों का असर गुरुवार (25 जनवरी) को घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिलेगा. पिछले कारोबारी सेशन में घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 690 अंक की तेजी के साथ 71,060 पर बंद हुआ था.
घरेलू बाजार में कंपनियों के Q3 तिमाही के नतीजे आ रहे हैं. नतीजों के बाद कई शेयर लंबी अवधि के नजरिए से निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कॉरपोरेट अपडेट्स और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते भी सेक्टर और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के मौजूदा सेंटीमेंट में ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने 5 क्वॉलिटी शेयरों में अगले 12 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. इनमें Supreme Industries, Exide, CG Power, Route Mobile, Hero Motocorp शामिल हैं. निवेशकों को इनमें 27 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Supreme Industries
Supreme Industries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,764 रुपये है. 24 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 4100 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Exide
Exide के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 400 रुपये है. 24 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 315 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 27 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
CG Power
CG Power के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 520 रुपये है. 24 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 450 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Route Mobile
Route Mobile के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,930 रुपये है. 24 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1569 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Hero Motocorp
Hero Motocorp के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5,000 रुपये है. 24 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 4418 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:33 AM IST