नए साल पर खरीदें ये स्टॉक, शॉर्ट टर्म में मिलेगा 20% का तगड़ा रिटर्न- जानिए क्या है टारगेट और कहां लगाएं स्टॉप लॉस
Stocks to Buy: ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक PSP Projects का ऑर्डरबुक अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. यह करीब 5100 करोड़ रुपए का हो गया है, जोकि FY22 की कुल आय का 2.9 गुना ज्यादा है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार को सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है. निफ्टी और सेंसेक्स दायरे में कारोबार कर रहे हैं. ऐसे बाजार में अगर आप पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने PSP Projects के शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर 1 से 3 महीने में 20% तक का रिटर्न दे सकता है. साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए अहम ट्रिगर्स भी दिए हैं.
कंपनी के पास जबदस्त ऑर्डरबुक
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक PSP Projects का ऑर्डरबुक अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. यह करीब 5100 करोड़ रुपए का हो गया है, जोकि FY22 की कुल आय का 2.9 गुना ज्यादा है. इसमें 6 अलग-अलग जियोग्राफी में कंपनी के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स, इंस्टिट्युशनल, सरकारी इंफ्रा, प्राइवेट रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
सरकारी नीतियों का मिलेगा फायदा
सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर है. इसका भी फायदा PSP Projects जैसी कंपनियों को मिलेगा. साथ ही रियल एस्टेट इंडस्ट्री में सुधार और कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में उभरते मौकों से भी कंपनी को फायदा मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शेयर पर 20% का तगड़ा रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक PSP Projects के शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर मौजूदा स्तरों से भी उछाल भरने को तैयार है. ऐसे में शेयर पर 825 रुपए का टारगेट है, जो कि शेयर 1 से 3 महीने में टच कर सकता है. निवेशक इसके लिए 616 रुपए का स्टॉप लॉस रखें. यानी निवेशकों को शॉर्ट टर्म में करीब 20 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बता दें कि शेयर बीते 6 महीने में 25% दिया है.
05:27 PM IST