नए साल पर खरीदें यह PSU Stock, एक्सपर्ट ने बताए निवेश के 3 प्रमुख कारण और दिया यह बड़ा टारगेट
NEW YEAR PICKS 2024: नए साल पर अगर अपने लिए क्वॉलिटी स्टॉक्स की तलाश में हैं तो एक्सपर्ट ने NMDC Share को चुना है. एक्सपर्ट ने निवेश के 3 प्रमुख कारण बताए और जानिए क्या टारगेट दिया है.
NEW YEAR PICKS 2024: नए साल की तैयारी शुरू हो गई है. साल 2023 में महज कुछ कारोबारी सत्र बाकी हैं. इस साल PSU Stocks ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. अगर आप इस बुल रन में पीछे छूट गए तो नए साल पर खुद से वादा करें कि आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की शुरुआत करें. न्यू ईयर पिक के रूप में मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी NMDC को निवेशकों के लिए चुना है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
NMDC Share Price Today
NMDC के शेयर में दोपहर में कारोबार के दौरान साढ़ें पांच फीसदी की तेजी देखी जा रही है. यह शेयर 193 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 198 रुपए और लो 104 रुपए है. अगले एक साल के लिहाज से एक्सपर्ट ने इसके लिए 220 रुपए का टारगेट दिया है. ऐसे में इस शेयर में जब-जब गिरावट आती है, निवेशक SIP कर सकते हैं.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2023
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2024
🔸मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी की पसंदीदा शेयर NMDC क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #StockMarket @AnilSinghvi_
#investment @hemangjani9
📺👉https://t.co/MGNZXiakei pic.twitter.com/xOWdJFxlfC
इन 3 कारणों से खरीदें NMDC Share
हेमांग जानी ने कहा कि भारत के इन्फ्रा और मेटल्स पर NMDC Ltd का प्ले है. इस स्टॉक में खरीदारी के लिए 3 प्रमुख कारण बताए गए हैं. NMDC ने कैपेसिटी एक्सपैंशन पर फोकस किया है और अब कंपनी की क्षमता 50 मिट्रिक टन सालाना पर पहुंच गई है. साल 2023 में कंपनी ने 450 रुपए प्रति टन कीमत में बढ़ोतरी की है जिसका फायदा आने वाले समय में दिखाई देगा. वैल्युएशन की बात करें तो P/BV 1.6 टाइम्स पर है जो काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है.
NMDC Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो 20 दिसंबर को NMDC Share ने 199 रुपए का न्यू 52 वीक हाई बनाया. अभी यह शेयर 193 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. 2022 का हाई 175 रुपए का है. 2021 का हाई 213 रुपए का है जो इसने मई के महीने में बनाया था. उसके बाद से यह शेयर उच्चतम स्तर पर है. यह शेयर 30 महीने के हाई पर कारोबार कर रहा है. इस साल इसने 55 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:12 PM IST