New Year Picks 2023: ये शेयर 1 साल में देगा शानदार मुनाफा, एक्सपर्ट ने दी Buy की सलाह, नोट कर लें TGT
New Year Picks 2023: मार्केट एक्सपर्ट ने Cyient के स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है.
New Year Pick 2023: अगले कुछ दिनों में साल 2023 का आगाज हो जाएगा. नए साल में शेयर बाजार में निवेश के लिए किसी दमदार शेयर की तलाश में हैं, तो टेक्नेलॉजी कंपनी सायंट (Cyient) के स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने इस स्टॉक को अपनी न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है. उन्होंने अगले एक साल के नजरिए से इस शेयर में निवेश की सलाह दी है. निवेशकों को इस अवधि में मौजूदा भाव से करीब 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 22 फीसदी की गिरावट रही है.
Cyient: क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी का कहना है, न्यू ईयर के लिए Cyient पिक है. यह एक टेक्नोलॉजी कंपनी है. यह ईआरएंडडी पर फोकस करती है. कंपनी के दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे काफी अच्छे थे. FY24 के लिए कंपनी ने 1 अरब डॉलर की गाइडेंस दी हुई है. EPS का गाइडेंस 60 रुपये दिया है. जिस तरह का ऑर्डर फ्लो है और टेक्नोलॉजी सेक्टर के अंदर यूएस और इंडिया दोनों में एक बड़ा रिवाइवल दिख रहा है, इसे देखते हुए सायंट में निवेश कर सकते हैं. अगले 12 महीने के लिए 910 रुपये का टारगेट है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2022
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
जानिए एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸हेमांग जानी का पसंदीदा शेयर CYIENT...क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear #NewYear2023 @hemangjani9 @MotilalOswalLtd #StockMarket #Investment
LIVE👉 https://t.co/AEqLF0Fe8j pic.twitter.com/iB3S9wPo4A
Cyient: 1 साल में मिलेगा 11% रिटर्न
मार्केट एक्सपर्ट ने टेक्नोलॉजी स्टॉक Cyient पर एक साल के लिए 910 रुपये का टारगेट रखा है. 9 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 821 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर करंट भाव से आगे करीब 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 22 फीसदी की गिरावट है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 24 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. NSE पर स्टॉक ने 4 जनवरी 2022 को 1,084 रुपये का हाई बनाया था. शेयर का बीते 3 साल का रिटर्न देखें, तो निवेशकों का पैसा करीब डबल हुआ है. दिसंबर 2019 के आखिर में शेयर का भाव 412 रुपये (27 दिसंबर 2019) के आसपास था.
12:23 PM IST