New Year Pick: अगले 1 साल के लिए इस Pharma Share पर बुलिश एक्सपर्ट, नोट कर लें टारगेट प्राइस
New Year Pick 2024: मार्केट एक्सपर्ट और निर्मल बंग सिक्योरिटीज के विकास सालुंखे ने मार्केट में दांव लगाने के लिए एक सॉलिड शेयर को चुना है. इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में 1 साल के नजरिए के लिए रख सकते हैं.
New Year Pick 2024: नए साल के मौके पर मार्केट एक्सपर्ट खरीदारी के लिए एक से बढ़कर एक स्टॉक को चुन रहे हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए अच्छे स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट और निर्मल बंग सिक्योरिटीज के विकास सालुंखे ने मार्केट में दांव लगाने के लिए एक सॉलिड शेयर को चुना है. इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में 1 साल के नजरिए के लिए रख सकते हैं. ये शेयर आने वाले एक साल में रिटेल इन्वेस्टर की दमदार कमाई करा सकता है.
1 साल के लिए इस शेयर में लगाएं दांव
मार्केट एक्सपर्ट विकास सालुंखे ने खरीदारी के लिए Orchid Pharma को चुना है. इस शेयर को 1 साल के लिए अपने पोर्टपफोलियो में शामिल कर सकते हैं. हालांकि शेयर बाजार में अभी हल्का करेक्शन देखने को मिल रहा है. इस शेयर को मुनाफा कमाने के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
✨NEW YEAR PICKS 2024 : एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 3, 2024
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार...
निर्मल बंग सिक्योरिटीज के विकास सालुंखे का पसंदीदा शेयर Orchid Pharma क्यों खरीदें? #ZeeBizNewYear #StockMarket @AnilSinghvi_ @NirmalBang @VikasSalunkheNB pic.twitter.com/jjJK2ktFFW
Orchid Pharma - Buy
- CMP - 755
- Target Price - 840/900
- Stop Loss - 690
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
मार्केट एक्सपर्ट ने बाजार में खरीदारी के लिए फार्मा सेक्टर के इस शेयर को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि पिछले हफ्ते शेयर में ब्रेकआउट देखने को मिला था, उसके बाद कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर को करंट लेवल पर खरीदना चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:29 PM IST