2023: इन 21 क्वालिटी स्टॉक्स में मिल सकता है 70% तक रिटर्न; लॉर्ज कैप, मिड कैप का कॉम्बिनेशन कराएगा मुनाफा
2023 Investment Pick: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपने 'टॉप इन्वेस्टमेंट आइडिया: जनवरी 2023' में लॉर्ज कैप और मिड कैप सेक्टर के 21 स्टॉक्स को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में आगे 70% तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
(Representational Image)
(Representational Image)
2023 Investment Pick: साल 2023 की शुरुआत हो गई है. अगर अभी तक आपने अपना पोर्टफोलियो नहीं बनाया है, तो अभी भी मौका है. बाजार में साल की शुरुआत ही उतार-चढ़ाव भरे माहौल के साथ हुई है. अभी आगे भी ग्लोबल मंदी, जियोपॉलिटिकल टेंशन जैसे कई फैक्टर हावी रह सकते हैं. निवेश के नजरिए से पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को शामिल करना चाहिए, जिनमें अच्छा पैसा बन सके. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपने 'टॉप इन्वेस्टमेंट आइडिया: जनवरी 2023' में लॉर्ज कैप और मिड कैप सेक्टर के 21 स्टॉक्स को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में आगे 70% तक का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है.
2023 में हावी रहेंगे ग्लोबल फैक्टर
मोतलाल ओसवाल का कहना है कि साल 2023 में कई ग्लोबल फैक्टर जैसेकि मंदी का डर, जियो-पॉलिटिकल रिस्क और चीन में बढ़ते कोविड मामले हावी रहेंगे. इनका असर बाजार पर भी देखने को मिलेगा. इससे बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. हालांकि, महंगाई में नरमी और रूस-यूक्रेन विवाद का कोई हल निकलने से राहत मिल सकती है. इससे केंद्रीय बैंकों पर ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव कम हो सकता है.
इन सेक्टर्स पर रखें नजर
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 2023 में दो थीम क्रेडिट ग्रोथ और कैपेक्स का बड़ा रोल देखने को मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि मजबूत घरेलू मैक्रो और डिमांड बढ़ने से दोनों थीम को बूस्ट मिलेगा. ब्रोकरेज ने BFSI, कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, हाउसिंग, डिफेंस, रेलवे सेक्टर पर नजर रखने की सलाह दी है. उनका कहना है कि हालांकि 2HFY23 में भारत की जीडीपी ग्रोथ धीमी रह सकती है. रिजर्व बैंक ने 4.3 फीसदी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान जताया है.
निवेश के लिए टॉप 21 स्टॉक्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
12 लॉर्ज कैप स्टॉक्स
9 मिड कैप स्टॉक्स
(नोट: स्टॉक का भाव 5 जनवरी 2023)
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:45 PM IST