Midcap Picks: टूरिज्म सेक्टर के ये दो शेयर कराएंगे कमाई, प्रॉफिट के लिए इन 6 मिडकैप स्टॉक्स में लगाएं दांव
Midcap Stocks: टूरिज्म सेक्टर के दो शेयर आज एक्सपर्ट के फोकस में हैं. स्टॉक एक्सपर्ट आशीष केलकर और संदीप जैन आपको शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए छह शेयरों पर सुझाव दे रहे हैं.
आज घरेलू शेयर बाजार जहां गिरावट में ट्रेडिंग देख रहा था. ऐसे में मुनाफे के लिए इन्वेस्टर्स को स्टॉक का सही चुनाव करना जरूरी हो जाता है. आप गिरावट वाले बाजार में भी कहां पैसा बना सकते हैं, इसके लिए हम मिडकैप स्टॉक्स में पिक लेकर आए हैं. एक्सपर्ट्स आपको बता रहे हैं कि गिरावट के बीच किन सेक्टर्स में तेजी दिख रही है और किन स्टॉक्स में आपको दांव लगाना चाहिए. टूरिज्म सेक्टर के दो शेयर आज एक्सपर्ट के फोकस में हैं. स्टॉक एक्सपर्ट आशीष केलकर और संदीप जैन आपको शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए छह शेयरों पर सुझाव दे रहे हैं.
1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए kiranjadhav.com के आशीष केलकर ने इन 3 बेहतरीन Midcap Stocks में दांव लगाने पर सुझाव दिया-
✨📊#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 2, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए https://t.co/iLX2qwe0Lz के आशीष केलकर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Birla Corp
Positional Term- EIH
Long Term- Tourism Finance Corporation Of India@AnilSinghvi_ | @AshishKelkar12 | #StocksToBuy pic.twitter.com/uZH4D5zXuP
Short Term- Birla Corp
शॉर्ट टर्म के लिए बिड़ला कॉर्प है. बेहतरीन चार्ट स्ट्रक्चर है. आज के सेशन में ही ब्रेकआउट दिख रहा है. बेहतरीन RoI (Return on Investment) मिल सकता है. इसका करंट लेवल 977 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 1040 और 1050 पर रहेगा.
Positional Term- EIH
पोजीशनल टर्म के लिए भी टूरिज्म सेक्टर का यह शेयर है- ईआई होटल. करंट लेवल 193-194 पर है. एकुमुलेशन जोन बन रहा है. 194 से 185 तक एकुमुलेट करना चाहिए. पहला टारगेट प्राइस 230 का रहेगा. वहां बेचे नहीं, रिव्यू करना है. होल्ड करके रखने की सलाह होगी. इसका चार्ट स्ट्रक्चर बेहतरीन है.
Long Term- Tourism Finance Corporation Of India
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टूरिज्म सेक्टर का यह शानदार स्टॉक है. 170 रुपये से बड़ा करेक्शन हुआ था और यह नीचे 30 रुपये तक आया था. वहां से वीकली चार्ट पर क्लोजिंग बेसिस पर बढ़िया ब्रेकआउट दिया है. करंट लेवल 87 के आसपास है. एकुमुलेशन जोन बन रहा है. वीकली क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉपलॉस 76 का रहेगा. अगले 8-10 महीने के अंदर इसका टारगेट 125 रहेगा. करीब 35 रुपये का रिवॉर्ड रहेगा, 10 रुपये का रिस्क रहेगा.
2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने चुनें ये तीन मिडकैप शेयर-
✨📊#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 2, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Shree Digvijay Cement
Positional Term- Datamatics
Long Term- Thermax@AnilSinghvi_| @SandeepKrJainTS | #StocksToBuy pic.twitter.com/COBAwmkwcT
Short Term- Shree Digvijay Cement
शॉर्ट टर्म के लिए श्री दिग्विजिय सीमेंट है. सीमेंट स्टॉक में बहुत जान दिख रही है. कंपनी का परफॉर्मेंस कई सालों से अच्छा रहा है. सेक्टर में काफी एक्टिविटी रहने वाली है. कंपनी का स्टॉक 66-67 के लेवल पर चल रहा है. शॉर्ट टर्म के लिए इसे इन लेवल पर खरीदकर चल सकते हैं. 70 और 73 का टारगेट आसानी से छू सकता है. स्टॉपलॉस 64 पर रहेगा.
Positional Term- Datamatics
आईटी सेक्टर का या स्टॉक स्ट्रॉन्ग रेटिंग वाला है. बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट, डेटा एनालिटिक जैसे कई सेगमेंट में सर्विसेज़ देती है. लगभग जीरो डेट कंपनी की है. सबसे बड़ी बात की सबसे सस्ता आईटी शेयर है. इसका करंट लेवल 317 रुपये पर है. 3-6 महीने के लिए टारगेट प्राइस 360 के लेवल पर है. 290 का स्टॉपलॉस रहेगा.
Long Term- Thermax
थर्मैक्स क्वालिटी कंपनी है. एनर्जी, एन्वायर्न्मेंट और केमिकल सेक्टर में इसकी मौजूदगी है. सितंबर के नतीजे आने वाले हैं. जून के नतीजे बढ़िया रहे थे. तीन डिजिट में कंपनी कमा रही थी. ओवरऑल ग्रोथ है. इसका करंट लेवल 2236 रुपये के रेंज में है. इस लेवल पर खरीदने पर डाउनसाइड रिस्क कम है. अगले 9-12 महीने के लिए दो टारगेट प्राइस- 2550/2590 के लिए खरीद सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:17 PM IST