मिडकैप के बुल रन में भरोसे वाले 3 दमदार Stocks, जानें क्यों करें निवेश और क्या हैं टारगेट
Midcap Stocks to BUY: प्रॉफिट बुकिंग वाले बाजार में एक्सपर्ट ने 3 दमदार मिडकैप शेयरों को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स में 4 जून की बिकवाली के बाद बुल रन जारी है. पिछले 10 कारोबारी सत्रों से लगातार मिडकैप इंडेक्स नया रिकॉर्ड बना रहा है. इंट्राडे में नया हाई बनाने के बाद दोपहर में प्रॉफिट बुकिंग हावी दिखाई दिया. वैल्युएशन के लिहाज से यहां कंफर्ट घट रहा है. ऐसे में निवेशकों को क्वॉलिटी और भरोसे वाले स्टॉक्स पर फोकस करने की सलाह है. आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने 3 ऐसे ही दमदार मिडकैप स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. ये स्टॉक्स PNC Infratech, Shipping Corporation और Jubilant Ingrevia हैं.
PNC Infratech Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए मेहुल कोठारी ने इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी PNC Infratech को चुना है. 2 फीसदी की गिरावट के साथ यह 465 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 415 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 580 का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 575 रुपए का है. हेल्दी करेक्शन के बाद 470 और 450 रुपए की रेंज में मजबूत सपोर्ट बनता दिख रहा है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 19, 2024
Short Term- Jubilant Ingrevia Ltd
Positional Term-shipping corporation of India
Long Term- PNC Infratech Ltd#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @MehulKothari3 pic.twitter.com/Cjpegivvio
Shipping Corporation Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए Shipping Corporation को चुना है. यह शेयर सवा तीन फीसदी की गिरावट के साथ 275 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 248 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 323 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक हाई 290 रुपए का है. टेक्निकल आधार पर इसने बेस पर जाकर टर्न लिया है. इस सेक्टर में अच्छी खरीदारी का मौका बनता दिख रहा है.
Jubilant Ingrevia Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी Jubilant Ingrevia के शेयर में खरीद की सलाह दी है. 6 फीसदी की तेजी के साथ 545 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 582 रुपए का है. 480 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 580 रुपए का टारगेट दिया गया है. जब यह शेयर 520 रुपए के स्तर पर था, तब खरीद की सलाह दी गई थी. ऐसे में नए निवेशक आज की तेजी के बाद थोड़ा प्रॉफिट बुकिंग और करेरक्शन का इंतजार कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:57 PM IST