अच्छे भाव पर मिल रहे ये Midcap Stocks, 55% तक रिटर्न के लिए जानें एक्सपर्ट का टारगेट
Midcap Stocks to BUY: बीते हफ्ते BSE Midcap इंडेक्स में 1.2 फीसदी की तेजी रही. एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को चुना है. 55 फीसदी तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Midcap Stocks to BUY: बीते हफ्ते ब्रॉडर मार्केट में गिरावट रही, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी दर्ज की गई. BSE Midcap इंडेक्स में 1.2 फीसदी की तेजी रही. इससे पिछले हफ्ते इस इंडेक्स में 1.7 फीसदी की गिरावट आई थी. इस साल अब तक इस इंडेक्स में 28 फीसदी का उछाल आ चुका है. शेयरखान के जय ठक्कर ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Pfizer Share Price Target
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने फार्मा सेक्टर से फाइजर को चुना. बीते हफ्ते यह शेयर 3860 रुपए (Pfizer Share Price Today)पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 4660 रुपए और लो 3408 रुपए है. लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने 6000 रुपए का टारगेट और 2950 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 55 फीसदी ज्यादा है. बता दें कि लंबे समय से यह स्टॉर अंडर परफॉर्म कर रहा है. इस साल अब तक 13 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 29, 2023
पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए शेयरखान के जय ठक्कर के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- CDSL
Positional Term-Sunteck Realty
Long Term- Pfizer@AnilSinghvi_ @JayThakkar22 #StockToBuy pic.twitter.com/nYEorLfRoV
Sunteck Realty Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने रियल्टी सेक्टर से Sunteck Realty को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 451 रुपए (Sunteck Realty Share Price) पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 454 रुपए का नया हाई बनाया है. 52 वीक लो 271 रुपए का है. 600 रुपए का टारगेट और 375 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस करीब 35 फीसदी ज्यादा है. एक महीने में यह शेयर 25 फीसदी, तीन महीने में 60 फीसदी उछल चुका है.
CDSL Share Price Target
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने CDSL को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर जबरदस्त एक्शन दिखाया और 1360 रुपए (CDSL Share Price Today) पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने 1150 रुपए का स्टॉपलॉस और 1650 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से टारगेट 21 फीसदी ज्यादा है. एक महीने में इस स्टॉक में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:57 AM IST