Midcap Picks: 73 रुपये का ये शेयर शॉर्ट और लॉन्ग टर्म दोनों में करा सकता है कमाई, इन 6 मिडकैप स्टॉक में लगाएं दांव
Midcap Stocks: हम यहां एक्सपर्ट्स के साथ बात करके आपके लिए ऐसे स्टॉक निकाल रहे हैं, जहां गिरते बाजार में भी आप दांव लगा सकते हैं और प्रॉफिट बना सकते हैं.
Midcap Stocks to Buy: निफ्टी मिडकैप में गिरावट के बीच भी आप सही स्ट्रेटेजी के साथ कमाई वाले शेयरों में बने रह सकते हैं. मिडकैप शेयर आपके पोर्टफोलियो के लिए बढ़िया पिक हो सकते हैं. हम यहां एक्सपर्ट्स के साथ बात करके आपके लिए ऐसे स्टॉक निकाल रहे हैं, जहां गिरते बाजार में भी आप दांव लगा सकते हैं और प्रॉफिट बना सकते हैं. हमारे स्पेशल मिडकैप स्टॉक में आपको शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए छह शेयर मिलेंगे और एक्सपर्ट आपको ट्रेडिंग की स्ट्रेटेजी बताएंगे.
1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मारवाड़ी शेयर्स के जय ठक्कर इन शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं-
✨📊#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 4, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मारवाड़ी शेयर्स के
जय ठक्कर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- EIL
Positional Term- Bank of Maharashtra
Long Term- IRFC@AnilSinghvi_ | @JayThakkar22 | #StocksToBuy pic.twitter.com/AWad38lO9E
Short Term- EIL
इंजीनियर्स इंडिया के चार्ट पर राउंडिंग पैटर्न फॉर्म हुआ है. बढ़िया मूव देखने को मिल सकता है. इसका करंट लेवल 73 रुपये के रेंज में है. इसका टारगेट प्राइस 85 का लेवल टच कर सकता है. स्टॉपलॉस 68 पर रहेगा.
Positional Term- Bank of Maharashtra
पोजीशनल के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्टॉक है. इसका करंट लेवल 21-22 रुपये पर है. मीडियम टर्म के लिए इसका टारगेट प्राइस 32 रुपये पर होगा, स्टॉपलॉस 18 रुपये पर रहेगा.
Long Term- IRFC
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म के लिए आईआरएफसी को चुना है. इसका करंट लेवल 23 रुपये के आसपास चल रहा है. दो टारगेट प्राइस 32/36 रहेगा. स्टॉपलॉस डाउनसाइड में 21 रुपये पर रखना होगा.
2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा इन शेयरों पर लगा रहे हैं दांव-
✨📊#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 4, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Avanti Feeds
Positional Term- Minda Corp
Long Term- EIL@AnilSinghvi_ | @ambareeshbaliga | #StocksToBuy pic.twitter.com/52KjKLVWAx
Short Term- Avanti Feeds
शॉर्ट टर्म के लिए अवंति फीड्स को रखा है. 10 नवंबर को आने वाले सितंबर तिमाही के नतीजे सरप्राइज कर सकते हैं. बाउंस बैक दिख सकता है. इसका करंट लेवल 435 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 485 पर रहेगा.
Positional Term- Minda Corp
लीडिंग ऑटो एंसीलियरी कंपनी है. ईवी स्पेस में बड़ा पोटेंशियल है. इसका करंट लेवल 200-201 रुपये के रेंज में है. इसका टारगेट प्राइस 238 पर रहेगा.
Long Term- EIL
लॉन्ग टर्म के लिए ईआईएल को चुना है. लंबे समय के बाद रडार पर आया है. इसका करंट लेवल 73 रुपये पर है. टारगेट प्राइस 96 रुपये पर रहेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:04 PM IST