Midcap Stocks: 100 रुपये का ये शेयर दे सकता है बढ़िया रिटर्न, ये हैं कमाई कराने वाले 6 मिडकैप स्टॉक
Midcap Stocks to buy: कौन से मिडकैप शेयर आपके निवेश के लिए बढ़िया पिक हो सकते हैं, इसके लिए हम एक्सपर्ट्स की सलाह ले रहे हैं. शॉर्ट टर्म से लेकर पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के दांव के लिए भी आपको यहां स्ट्रेटेजी मिलेगी.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो अपने पोर्टफोलियो में मिडकैप शेयरों को जगह देना फायदे का सौदा हो सकता है. बाजार में जहां फेड के फैसले के बाद आज गिरावट आई है और बेंचमार्क इंडेक्स दबाव में हैं. वहीं मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में कौन से मिडकैप शेयर आपके निवेश के लिए बढ़िया पिक हो सकते हैं, इसके लिए हम एक्सपर्ट्स की सलाह ले रहे हैं. कुछ ट्रेडिंग सेशन के साथ शॉर्ट टर्म से लेकर पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के दांव के लिए भी आपको यहां स्ट्रेटेजी मिलेगी. स्टॉक एक्सपर्ट मुदित गोयल और सिद्धार्थ सेडानी आपके लिए चुन रहे हैं 6 स्टॉक.
1. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल ने सुझाएं ये तीन शेयर
✨📊#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Alembic
Positional Term- JK Lakshmi Cement
Long Term- BEML@AnilSinghvi_ | @MuditGoyal_ | #StocksToBuy pic.twitter.com/NJrnHyyLpi
Short Term- Alembic
एलेम्बिक लिमिटेड को करंट लेवल से बाई करके चलना है. आज इंट्राडे में 5-7 पर्सेंट का अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है. 73 करंट लेवल है. 1-3 महीने के लिए दो टारगेट प्राइस- 72/84 रहेंगे. स्टॉपलॉस 68 पर रहेगा.
Positional Term- JK Lakshmi Cement
जेके लक्ष्मी को खरीदकर चलेंगे. इसमें बढ़िया वॉल्यूम के साथ बाइंग देखने को मिल रही है. करंट लेवल 583 के आसपास है. इसमें बड़ा अपसाइड मूव आ सकता है. 3-6 महीने के लिए 640 के टारगेट प्राइस के लिए चलेंगे. स्टॉपलॉस 535 पर रहेगा.
Long Term- BEML
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म के लिए बीईएमएल है. इसका करंट लेवल 1548-1550 के आसपास है चार्ट में अप ट्रेंड मूव दिख रहा है. अभी कोई ब्रेकआउट नहीं दिख रहा है. लेकिन जब तक यह 1450 के लेवल को होल्ड करके चल रहा है, तबतक इसे डिप में बाई करके चल सकते हैं. 9-12 महीनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 1750 रहेगा. स्टॉपलॉस 1450 पर रखना है.
2. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी इन शेयरों में लगा रहे हैं दांव-
✨📊#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Max Healthcare
Positional Term- Karur Vysya Bank
Long Term- Linde India@AnilSinghvi_ | @s_sedani05 | #StocksToBuy pic.twitter.com/1GplFCr2G6
Short Term- Max Healthcare
ये रॉकेट शेयर की तरह परफॉर्म कर रहा है. पिछले हफ्ते का टारगेट क्रॉस किया है. इसका करंट लेवल 469 रुपये पर है. इसका टारगेट प्राइस स्टॉपलॉस 504 रुपये पर रखा है. दूसरी तिमाही के नतीजों में कामकाजी मुनाफे का मार्जिन बढ़ा है. ओवरऑल परफॉर्मेंस दमदार रहा है.
Positional Term- Karur Vysya Bank
100 रुपये का शेयर है करूर वैश्य बैंक. इसपर खरीदारी की राय है. 3-16 महीने के लिए इसे 115 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं. ओवरऑल ग्रोथ में बैंक बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. बैंक में जो अच्छे इंग्रीडिएंट चाहिए, वो इस बैंक में दिख रहे हैं.
Long Term- Linde India
लिंडे इंडिया लीडिंग इंडस्ट्रियल गैसेज़ और इंजीनियरिंग कंपनी है. इसका करंट लेवल 3055 से 3070 के बीच में चल रहा है. 9-12 महीने में इसे 3800 के टारगेट प्राइस के लिए होल्ड कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:03 PM IST