MCX, Dixon Tech, Infosys, PNC Infra और टेलीकॉम स्टॉक्स समेत इन शेयरों पर रखें नजर, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: शेयर बाजार में गुरुवार को तेज एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर मंथली एक्सपायरी और ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. इस हलचल में खबरों वाले शेयर में कमाई का मौका बन सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार में गुरुवार को तेज एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर मंथली एक्सपायरी और ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. इस हलचल में खबरों वाले शेयर में कमाई का मौका बन सकता है. इन शेयरों में MCX, Dixon Technologies, Infosys, RIL, Bharti Airtel, Voda-Idea, Oberoi Realty, Barbeque-Nation Hospitality, PNC Infratech के साथ निफ्टी में इंडेक्स में होने वाले बदलाव के चलते कुछ शेयर फोकस में रहेंगे. साथ ही Valiant Laboratories IPO में पैसा लगाने का मौका है. इसके अलावा Yatra Online IPO की लिस्टिंग भी है.
कॉरपोरेट एक्शन
- Power Grid- 2.32 Bonus shares to be listed
- Sheela Foam-1.11 cr shares issued to QIB to be listed
- Aeroflex Industries- 50% IPO-Anchor Lock-in to end (30 Days)
बाजार बंद होने के बाद निफ्टी इंडेक्स में होगा बदलाव
Nifty Next 50 (5 Additions & 5 Drops)
- Inclusion- PNB, Shriram Finance, Trent, TVS Motor, Zydus Life
- Exclusion- ACC, Nykaa, HDFC AMC, Indus Towers, Page Industries
Nifty 500 (18 Additions & 18 Drops)
- Inclusion-Allcargo Logistics, IRCON International, Minda Corporation, Safari Industries (India) ,Ujjivan Small Finance Bank etc...
- Exclusion- BASF India, Godrej Agrovet,Keystone Realtors, ,Tamilnad Mercantile Bank, Transport Corporation of India etc.
IPO Listing
Yatra Online- IPO Listing (Issue Price-142, Issue Size- 775cr, OFS- 173cr, Subscription-1.66x)
Ex Date
Hindustan Aeronautics-Stock Split From Rs 10 to Rs 5
IPO Update
JSW Infrastructure IPO Closed (Final Update)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Total 39.36x
QIB 60.12x
NII 16.83x
Retail 10.87x
Updater Services Ltd IPO Closed (Final Update)
Total 2.96x
QIB 4.5x
NII 0.89x
Retail 1.45x
Valiant Laboratories IPO Day 1 Update (Today 2nd Day)
Total 0.33x
QIB NIL
NII 0.1x
Retail 0.62x
Plaza Wires IPO
29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खुलेगा
प्राइस बैंड: 51-54 रुपए
लॉट साइज: 277
इश्यू साइज: 71 करोड़ रुपए
एंकर बुक से 20 करोड़ जुटाए
Chanakya Opportunites Fund I और Astome Capital UCC-ARVEN से जुटाए
MCX
ज़ी बिज़नेस की खभर पर मुहर
3 अक्टूबर से नए ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर शिफ्ट होगा MCX
Dixon Technologies (India)
स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए 'Xiaomi' के साथ करार
सब्सिडियरी Padget इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ 'Xiaomi'का करार
Padget के नोएडा प्लांट में मोबाइल के साथ जुड़े उपकरणों का निर्माण होगा
Padget इलेक्ट्रॉनिक्स PLI स्कीम के अंतर्गत हैं
📢🔥 Dixon Tech, Bharti Airtel, PNC Infra समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 28, 2023
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?#YatraOnline की लिस्टिंग आज
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@ArmanNahar #StocksInNews #StocksInFocus pic.twitter.com/pHTH0TNSBl
Infosys
कमर्शियल एयरलाइन्स के लिए ICAC लॉन्च किया
यह क्लाउड कमर्शियल एयरलाइन्स के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदत करेगा
ICAC ग्रहोंको का अनुभव, ऑपरेशनल एफिशिएंसी आदि को बेहतर बनाने में मदद करता है
ICAC: Infosys Cobalt Airline Cloud
Telecom Stock in Focus
जुलाई में कुल 26.7 लाख ग्राहक जोड़े: TRAI
RJio ने जुलाई में 39.1 लाख ग्राहक जोड़े Vs 22.7 Lakh (MoM)
भारती एयरटेल ने जुलाई में 15.2 लाख ग्राहक जोड़े Vs 14.1 (MoM)
Voda-Idea ने जुलाई में 13.2 लाख ग्राहक गंवाए Vs –12.9 Lakh (MoM)
BSNL ने जुलाई में 14.1 लाख ग्राहक गंवाए
Oberoi Realty
कंपनी ने डेवलपमेंट और रीडेपलपमेंट के लिए करार किया
मुंबई, ताड़देव में 13,450 स्कायर मीटर जमीन के डेवलपमेंट के लिए करार
कंपनी ज़मीन से 2.5 लाख स्क्वायर फ़ीट free sale component generate करेगी
Barbeque-Nation Hospitality
Blue Planet Foods में 53.26% हिस्सा खरीदेगी
कंपनी और सब्सिडियरी Red Apple Kitchen Consultancy मिलके हिस्से खरीदेंगे
Blue Planet Foods SALT नाम से रेस्टोरेंट चैन चलता हैं
23 cr में खरीदेंगे हिस्सा
31 अक्टूबर तक अधिग्रहण पूरा करना होगा
PNC Infratech
सरकार के विवाद से विश्वास II (Contractual Disputes) स्कीम के तहत कंपनी ने NHAI से 259 करोड़ का दावा किया
one time settlement के तहत किया दावा
स्कीम के तहत मूल्यांकन के लिए NHAI के पास 2 सप्ताह का समय होगा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:34 AM IST