कैश मार्केट में तगड़ी कमाई! एक्सपर्ट ने इन 2 शेयरों पर दिया शॉर्ट टर्म टारगेट, फटाफट करें खरीदारी
Expert top 2 stock picks: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Capacite Infra और JK Paper हैं.
(Representational)
(Representational)
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार में आज (17 जुलाई) अच्छी खरीदारी देखने को मिली. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 529.03 अंकों की तेजी के साथ 66,589.93 और निफ्टी 146.95 अंक उछलकर 19,711.45 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Capacite Infra और JK Paper हैं.
Capacite Infra
एक्सपर्ट ने कंस्ट्रक्शन सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी Capacite Infra में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 245 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 4.61 फीसदी उछाल के साथ 228 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 215 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 234.10 रुपये और न्यूनतम स्तर 105.05 रुपये है. एक साल में करीब 92 फीसदी की तेजी है.
एक्सपर्ट का कहना है, ये अलग तरह की इंफ्रा कंपनी है. ये रोड एंड हाइवेज नहीं बनाती है. ये हाईराइज बिल्डिंग्स बनाती है. अलग-अलग बिल्डर्स के लिए यह कंस्ट्रक्शन करती है. इसके पास 9500 करोड़ रुपये जबरदस्त ऑर्डर बुक है. कंपनी खासकर महाराष्ट्र में काम करती है. इनका म्हाडा के प्रोजेक्ट्स के लिए टाटा के साथ एक जवाइंट वेंचर भी है. इनका पीएसयू से 70 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर से 30 ऑर्डर बुक बनती है. प्राइवेट सेक्टर में नामी बिल्डर जैसे लोढा, फिनिक्स, ओबराय, रहेजा, गोदरेज को कैटर करती है. इस तिमाही से कंपनी ने दो नए क्लाइंट DLF और Adani जोड़े हैं. कंपनी के मार्च तिमाही अच्छे नतीजे थे. 20 फीसदी के आसपास एबिटडा मार्जिन्स हैं.
JK Paper
TRENDING NOW
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
PAN 2.0 को कैबिनेट की मंजूरी: क्या 'बेकार' हो गया आपका मौजूदा पैन कार्ड? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों का जवाब
एक्सपर्ट ने पेपर और पेपर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी JK Paper में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 335 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 3.60 फीसदी उछाल के साथ 320.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 305 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 452.50 रुपये और न्यूनतम स्तर 298 रुपये है. एक साल में शेयर सपाट रहा है.
एक्सपर्ट का कहना है, यह राइटिंग पेपर में एक लीडिंग कंपनी है. ऑफिस पेपर, कोटेड पेपेर और पैकेजिंग बोर्ड में भी कंपनी का तगड़ा कारोबार है. इनका डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क जबरदस्त है. 300 से ज्यादा ट्रेड पार्टनर हैं. इनमें 4000 डीलर हैं. साथ ही साथ देशभर में इनके 15 डिपो हैं. 62 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. लुधियाना में इनका पैकेजिंग का एक नया प्लांट शुरू हुआ है. पेपर सेक्टर अच्छा कर रहा है.
उनका कहना है, नई एजुकेशन पॉलिसी कंपनी के लिए गेमचेंजर हो सकता है. नए पाठ्यक्रम के मुताबिक अलग-अलग 22 भाषाओं में टेक्स्ट बुक प्रिंटिंग हो सकती है. इससे पूरे पेपर सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. इसमें जेके पेपर को अच्छा बिजनेस मिलेगा. मार्च तिमाही दमदार थी. 283 करोड़ का नेट मुनाफा था. पिछले साल मार्च में 170 करोड़ का मुनाफा था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन करीब 30 फीसदी रहे. रिटर्न ऑन इक्विटी 29 फीसदी रहा. कंपनी अपने कर्ज लगातार कम कर रही है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 17, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में JK Paper और Capacite Infra को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? @AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/SRvxthrTFI
04:12 PM IST