कैश मार्केट में कमाई कराने वाले 2 क्वालिटी शेयर, एक्सपर्ट की बने टॉप पिक; देख लें आगे कितना आएगा उछाल
Expert top 2 stock picks: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Grauer & Weil और Karnataka Bank हैं.
(Representational)
(Representational)
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार में आखिरी घंटे में खरीदारी देखने को मिली. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 234 अंकों की तेजी के साथ 61,964 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 111 अंक उछलकर 18314 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Grauer & Weil और Karnataka Bank हैं.
Grauer & Weil
एक्सपर्ट ने केमिकल्स सेक्टर की स्मालकैप कंपनी Grauer & Weil में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 130 रुपए का दिया गया है. आज यह स्टॉक 5.18 फीसदी उछाल के साथ 119.80 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 114 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 122.65 रुपए और न्यूनतम स्तर 54 रुपये है. एक साल में करीब 56 फीसदी की तेजी है.
एक्सपर्ट का कहना है, साल भर पहले यह 60 रुपये के लेवल पर थी. बीते एक साल में 3-4 बार इसमें खरीदारी की सलाह दी है. यह कंपनी इंडस्ट्रियल पेंट बनाती है. स्पेशियलिटी केमिकल्स एंड इंजीनियरिंग इक्विपमेंट के कारोबार में है. इनका इलेक्ट्रोप्लेटिंग का भी बिजनेस है. इसमें 30 फीसदी का इनका मार्केट शेयर है. इनका रीयल एस्टेट बिजनेस है. मुंबई के कांदीवली में 4.75 लाख वर्ग फुट का मॉल है. वहां से इनको रेगुलर रेंटल इनकम है और यह एक अच्छा ट्रिगर है. कंपनी के फंडामेंटल अच्छे हैं. दिसंबर तिमाही में 34 करोड़ नेट प्रॉफिट था. 27 मई को कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं. जो अच्छे रह सकते हैं.
Karnataka Bank
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट ने बैंकिंग स्टॉक Karnataka Bank में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 145 रुपए का दिया गया है. आज यह स्टॉक 1.81 फीसदी उछाल के साथ 137.8 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 132 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 168.50 रुपए और न्यूनतम स्तर 57.75 रुपये है. एक साल में करीब 125 फीसदी की तेजी है.
एक्सपर्ट का कहना है, यह एक अच्छी क्वालिटी का बैंक है. पिछली कुछ तिमाही से इसके नतीजे लगातार बेहतर हुए हैं. बैंक का फोकस डिजिटल पर है. यह लगातार डिविडेंड देने वाला बैंक है. इसमें अच्छी ग्रोथ है. इसके 22 राज्यों 877 ब्रांच हैं. साउथ इंडिया में बहुत मजबूत है. अकेले कर्नाटक में 550 ब्रांच हैं. ये बैंक इस साल अपने 100 साल पूरा कर रहा है. दिसंबर तिमाही अच्छी थी. 306 करोड़ का नेट प्रॉफिट था. ग्रॉस NPA, नेट NPA में नेट गिरावट देखने को मिली है. CASA रेश्यो 33 फीसदी का है. 26 मई को इसके नतीजे आने वाले हैं. इस बैंक के भी नतीजे अच्छे रह सकते हैं.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 22, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Grauer & Weil और Karnataka Bank को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #Anilsinghvi
Zee Business LIVE👉https://t.co/lER0DNdiF4 pic.twitter.com/FmzBw7UbfV
06:22 PM IST