मजबूत फंडामेंटल वाली Power Stock में बनेगा कमाई का मौका, एक्सपर्ट ने दिया तगड़े मुनाफे वाला टारगेट
Stocks to Buy: बाजार में भी कमाई के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स Shriram Piston और TD Power हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी है. मंगलवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. मार्केट में जारी हलचल के बीच भी निवेशकों का मुनाफा बनाने के लिए एक्सपर्ट ने मजबूत फंडामेंटल वाले 2 दमदार स्टॉक्स चुने हैं. अनिश्चित बाजार में भी कमाई के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स Shriram Piston और TD Power हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Shriram Piston
विकास सेठी के पसंद का पहला शेयर श्रीराम पिस्टन (Shriram Piston) है. कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 2073 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसमें 2040 के स्टॉप लॉस के साथ 2170 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया है. हालांकि, विकास सेठी इस स्टॉक पर लॉन्ग टर्म भी बुलिश हैं. कंपनी पिस्टन पिन, पिस्टर रिंग और इंजन वॉल्व बनाती है. कंपनी टाटा मोटर्स,मारुति, महिंद्रा, बजाज ऑटो, फोर्ड जैसे सभी बड़ी OEMs के साथ कंपनी का बिजनेस है. इसके अलावा JCB, JLR, BMW जैसी कंपनियों के साथ बिजनेस करती हैं.
कंपनी का 18 फीसदी से अधिक रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं और कंपनी के फंडामेंटल्स भी अच्छे हैं. लो डेट वाली इस कंपनी ने जुलाई के महीने में हर 1 शेयर में 1 शेयर का बोनस भी दिया है.
TD Power
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विकास सेठी ने दूसरे शेयर के रूप में पावर स्टॉक TD Power को पसंद किया है. ये कंपनी मुख्य रूप से एसी जेनरेटर और ईवी मोटर्स बनाती है. साथ ही हर सेक्टर्स के लिए टरबाइन बनाने का भी काम करती है. TD Power का स्टॉक वर्तमान में 411 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसपर 398 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 435 रुपये का टारगेट दिया गया है.
TD Power के 2 प्लांट बेंगलुरु और 1 प्लांट टर्की में है. कंपनी के पास सीमेंस, जनरल इलेक्ट्रिक और त्रिवेणी टरबाइन जैसे बड़े क्लाइंट्स को लेकर 1500 करोड़ रुपये से बड़ा ऑर्डर बुक है. कंपनी के पास रेलवे के भी बड़े ऑर्डर हैं. ये कर्नाटक में एक बड़ा प्लांट भी लगाने वाली है. TD Power एक अच्छे फंडामेंट और रिटर्न वाली कंपनी है.
05:02 PM IST