Stocks to Buy: दमदार नतीजों से तूफान हुआ ये स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा - ₹200 छुएगा भाव
Stocks to Buy: शेयर बाजार में तूफानी रैली देखने को मिल रही. दिवाली के बाद आए घरेलू और ग्लोबल इकोनॉमिक आंकड़ों ने बाजार में जोश भरा. इस तूफानी तेजी में ब्रोकरेज ने दमदार शेयर को पिक किया है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में तूफानी रैली देखने को मिल रही. दिवाली के बाद आए घरेलू और ग्लोबल इकोनॉमिक आंकड़ों ने बाजार में जोश भरा. इस तूफानी तेजी में ब्रोकरेज ने दमदार शेयर को पिक किया है. इसमें एक शेयर मणप्पुरम फाइनेंस का है, जोकि नतीजों के बाद बाजार खुलते ही करीब 9% तक चढ़ गया. ब्रोकरेज ने कहा कि शेयर में आगे भी तेजी बरकरार रहेगी. ऐसे में शेयर में निवेश की सलाह है.
मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में तेजी की वजह?
1. कंपनी के नतीजे अनुमान से रहे बेहतर
2. मैनेजमेंट का बेहतरीन गाइडेंस
3. ब्रोकरेज ने शेयर पर लक्ष्य बढ़ाया
Manappuram Finance: Q2 नतीजे
- मुनाफा ~349 Cr से बढ़कर `420 Cr (YoY), (~400 Cr का अनुमान)
- NII ~872 Cr से बढ़कर `962 Cr (YoY), (~975 Cr का अनुमान)
- क्रेडिट कॉस्ट 1 .3 % पे स्थिर
- गोल्ड AUM में साल दर साल 8 % की बढ़त
- कुल AUM में नॉन गोल्ड सेगमेंट का कंट्रीब्यूशन 37 % से बढ़कर 47 % हुआ
- NIM 12 .6 % पर स्थिर
Manappuram Finance: मैनेजमेंट गाइडेंस
- FY24 में गोल्ड लोन में 8 से 10 % की बढ़त की उम्मीद
- बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद गोल्ड लोन में मार्जिन मेंटेन करेंगे
- माइक्रोफाइनेंस में ग्रोथ काफी बेहतर
Manappuram Finance पर ब्रोकरेज हाउस की राय
- कंपनी के वैल्यूएशन सस्ते
- बाकि MFI कंपनियों के मुकाबले कंपनी के मल्टीपल कम
- FY24/25 के EPS में 5 से 6 % की बढ़ोतरी की
- FY24 से 26 तक मुनाफे में 25 से 30 % की बढ़ोतरी का अनुमान
- FY26 में ROA 5% और ROE 20% तक पहुंचने का अनुमान
स्टॉक पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी
CLSA on Manappuram Finance
Maintain Buy, Target raised to 185 from 174
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
Morgan Stanley on Manappuram Finance
Maintain Overweight, Target raised to 200 from 183
Written By:
दिग्विजय सिंह
Updated: Wed, Nov 15, 2023
10:53 AM IST
10:53 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़