नतीजों के बाद अनिल सिंघवी को पसंद आया ये स्टॉक, BUY की सलाह; नोट करें टारगेट्स
Anil Singhvi stock of the day: Q3FY24 रिजल्ट्स के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी मण्णापुरम फाइनेंस पर बुलिश नजर आ रहे हैं. उन्होंने मण्णापुरम फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी ने दमदार नतीजे जारी किए हैं.
Anil Singhvi stock of the day
Anil Singhvi stock of the day
Anil Singhvi stock of the day: ग्लोबल मार्केट के मजबूत संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजारों पर गुरुवार (8 फरवरी) रहेगा. इस बीच कंपनियों के तिमाही नतीजे आ रहे हैं. नतीजों के दम पर कई स्टॉक्स आकर्षक नजर आ रहे हैं. Q3FY24 रिजल्ट्स के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी मण्णापुरम फाइनेंस पर बुलिश हैं. उन्होंने मण्णापुरम फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी ने दमदार नतीजे जारी किए हैं.
Manappuram Futures: नोट करें BUY के टारगेट्स
अनिल सिंघवी ने Manappuram Futures में खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी के नतीजे दमदार रहे हैं. एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ग्रोथ अच्छी रही है. जल्द ही कंपनी की सब्सिडियरी आशीर्वाद MFI का आईपीओ आने वाला है. उन्होंने कहा कि स्टॉक में 187 का स्टॉपलॉस रखना है. उन्होंने इसके तीन टारगेट 194 और 196.50 दिए हैं.
Manappuram: Q3 रिजल्ट कैसे रहे
नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनी मण्णापुरम फाइनेंस का अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट 46.2 फीसदी उछलकर 575.3 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 393.5 करोड़ रुपये था. कंपनी की ब्याज से इनकम 33 फीसदी उछलकर 1452 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1092 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 0.90 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मण्णापुरम के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते 5 दिन में शेयर करीब 5 फीसदी उछल चुका है. एक साल का रिटर्न 60 फीसदी से ज्यादा रहा है. जबकि 6 महीने में शेयर 30 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
09:11 AM IST