2 साल में 400% रिटर्न देने वाले Maharatna PSU के लिए ब्रोकरेज ने 33% बढ़ाया टारगेट
Maharatna PSU Stocks to BUY: महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया के शेयर में जबरदस्त एक्शन है. इस हफ्ते शेयर में 26 फीसदी का उछाल आया है. ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को 33% रिवाइज किया है.
Maharatna PSU Stocks to BUY: ऑयल एंड गैस सेक्टर की देश की सबसे दूसरी बड़ी कंपनी ऑयल इंडिया को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली काफी बुलिश नजर आ रहा है. इस कंपनी को महारत्न का दर्जा मिला हुआ है और यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इस हफ्ते केवल में 26 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 617 रुपए पर बंद हुआ. दो साल में इसने 405 फीसदी का मल्टी फोल्ड रिटर्न दिया है.
Oil India Share Price Target
मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ ऑयल इंडिया के लिए टारगेट को 33 फीसदी अपग्रेड किया है. नया टारगेट 497 रुपए से बढ़ाकर 663 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले 4 सालों में कंपनी की कमाई डबल हो जाएगी. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14% के शानदार रेट से बढ़ने की उम्मीद है. इसके कारण EPS यानी हर शेयर पर कमाई 10-20% तक बढ़ने की उम्मीद है.
Oil India के प्रदर्शन में जबरदस्त उछाल
यह एशिया की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली रिफाइनरी है. पिछले चार सालों में कंपनी का मुनाफा 3 गुना बढ़ गया है. इस हफ्ते लगातार पांचों कारोबारी सत्र में इस स्टॉक में तेजी रही. इस तेजी में यह 490 रुपए से 595 रुपए तक पहुंच गया. ऐसे में नए निवेशकों को किसी करेक्शन का इंतजार करना चाहिए.
Oil India को मॉर्गन स्टैनली ने किया अपग्रेड
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 12, 2024
सभी ब्रोकरेज के मुकाबले सबसे बड़ा लक्ष्य
Oil India पर क्यों बुलिश है मॉर्गन स्टैनली?
जानिए पूरी खबर कुशल गुप्ता से#MorganStanley #OilIndia #StockMarket @KushalGupta44 pic.twitter.com/7XjQ1utGDg
Oil India Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑयल इंडिया एक मल्टीबैगर स्टॉक है. यह शेयर 617 रुपए पर बंद हुआ 652 का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. इस हफ्ते शेयर में 26 फीसदी, दो हफ्ते में 28 फीसदी, एक महीने में 40 फीसदी, तीन महीने में 51 फीसदी, छह महीने में 145 फीसदी, एक साल में 260 फीसदी और दो साल में 405 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:11 AM IST