Maharatna PSU Stock के लिए ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, 1 साल में दिया 110% का रिटर्न
Maharatna PSU Stocks to BUY: ब्रोकरेज का मानना है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम का चौथी तिमाही का रिजल्ट शानदार रह सकता है. ऐसे में खरीद की सलाह है और इसने अपने टारगेट को बढ़ा दिया है.
Maharatna PSU Stocks to BUY: क्रूड ऑयल में जबरदस्त उठापटक चल रहा है. इस हफ्ते ब्रेंट क्रूड का भाव 90.5 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ. Q4 रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ब्रोकरेज का मानना है कि देश की दिग्गज ऑयल रिफाइनिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम का प्रदर्शन शानदार रह सकता है. ऐसे में इस शेयर में खरीद की सलाह है और टारगेट प्राइस को अपग्रेड किया गया है. इस हफ्ते यह शेयर 478 रुपए (HPCL Share Price Today) पर बंद हुआ. 1 साल में इसने करीब 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.
HPCL Share Price Target
ICICI सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस को 625 रुपए से बढ़ाकर 635 रुपए कर दिया है. इस हफ्ते यह शेयर 478 रुपए पर बंद हुआ. वर्तमान स्तर से नया टारगेट करीब 33 फीसदी ज्यादा है. एक महीने में यह शेयर करीब 7 फीसदी टूट भी गया है. ऐसे में निचले स्तर पर निवेशकों के लिए अच्छा मौका है.
Q4 में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि Q4 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का प्रदर्शन हमारे अनुमान से बेहतर रह सकता है. ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन का गाइडेंस मजबूत रहेगा और मार्केटिंग मार्जिन उम्मीद से अच्छा रह सकता है. मैक्रो फैक्टर्स थोड़े निगेटिव है. चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल के भाव में 2 रुपए की कटौती की गई थी. इसके अलावा क्रूड का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. ऐसे में अगले 3 महीने के लिए रीटेल फ्यूल मार्जिन कमजोर रहने की संभावना है.
3-4 महीनों के लिए रेंज बाउंड रह सकता है शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
क्रूड में तेज के कारण फिलहाल 3-4 महीनों के लिए शेयर रेंज बाउंड रहने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी का आउटलुक अच्छा है. कंपनी की रिफाइनिंग कैपेसिटी बढ़ रही है. मार्केटिंग मार्जिन नॉर्मलाइज हो रहा है. पेट्रोकेमिकल्स का वॉल्यूम ग्रोथ हेल्दी है. ऐसे में आने वाले समय में कंपनी की कमाई हेल्दी बने रहने की उम्मीद है.
HPCL Share Price History
HPCL का शेयर इस हफ्ते 478 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स का हाई 595 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 16 फरवरी को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. अपने हाई से यह करीब 20-21 फीसदी करेक्ट हो चुका है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 20 फीसदी, छह महीने में 85 फीसदी और एक साल में करीब 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:43 PM IST