बाजार में हलचल मचाने को तैयार हैं ये स्टॉक्स, खबरों के चलते रहेगी नजर; देखें लिस्ट
शेयर बाजार में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं. मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. इस दौरान खबरों के चलते चुनिंदा शेयर पर भी फोकस में रहने वाले हैं.
शेयर बाजार में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं. मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. इस दौरान खबरों के चलते चुनिंदा शेयर पर भी फोकस में रहने वाले हैं. इसमें टाटा केमिकल, केनरा बैंक, ज़ी एंटरटेनमेंट, अनुपम रसायन, LIC समेत अन्य शामिल हैं. इसके अलावा आज थोक महंगाई के आंकड़े आएंगे. सुबह साढ़ें 10 बते CCEA की मीटिंग भी है.
India WPI for May
LIC-Corporation will be participating in investors meetings in different geographies from 14th to 30th June
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Lloyds Steels Industries- बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
सुबह 10:30 बजे कैबिनेट, CCEA की बैठक
Ex Date:
Canara Bank- Dividend Rs 12
Tata Chemicals-Final Dividend Rs 17.5
Udaipur Cement Works- Right Issue of Equity Shares (Period- 21st June to 5th July, No of Shares- 24.91cr, Price- Rs 18, Ratio- 4:5)
Zydus Lifesciences Ltd
USFDA ने बिना आपत्तियों के अहमदाबाद मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी जांच पूरी की
USFDA ने 5 जून से 13 जून 2023 के बीच जांच की
LTIMindtree Ltd
कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया
करार से कंपनी को माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सिक्योरिटी और थ्रेट प्रोटेक्शन सिक्योरिटी स्पेशलाइजेशन में मदद मिलेगी
Anupam Rasayan India Ltd
कंपनी ने जापान के स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी के साथ LOI किया
$265 Million (`2,186 Cr) का 5 साल के लिए LOI किया
न्यू एज patented life science active ingredient की सप्लाई के लिए किया LOI
प्रोडक्ट की validation फेज( समयसीमा फेज) अगले 18 महीनों के लिए होगी
सप्लाई CY2025 से शुरू होगी
प्रोडक्ट का उत्पादन कंपनी के मौजूदा मल्टीपल मैन्युफैक्चिरिंग फैसिलिटी में होगा
LOI: Letter of Intent
TATA CHEMICALS LTD
कंपनी ने सोडा ऐश की कीमतों में `2300/MT की कटौती की
कंपनी ने NIRMA के बाद सोडा ऐश की कीमतों में कटौती
22 नवंबर को बाद कीमतों में सबसे बड़ी कटौती
लाइट सोडा ऐश की कीमत 6.8% की कटौती के बाद `31600/MT
✨Lloyds Steels Industries, Canara Bank और Tata Chemicals समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2023
किन खबरों के दम पर #StockMarket में रहेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में...@AshishZBiz @Neha_1007 #StocksToWatch pic.twitter.com/7YmExnEzjQ
Vodafone idea
वोडाफोन आइडिया ने निकट अवधि में ₹14,000 करोड़ की कुल इक्विटी डालने का प्रस्ताव
business revival plan के तहत डाल सकते है इक्विटी
Aditya Birla Group और UK's Vodafone Group पुरे अमाउंट का आधा डाल सकते हैं
Promoter/Fund Action
ZEE Entertainment
Plutus वेल्थ मैनेजमेंट LLP ने 75 लाख शेयर खरीदे
Advanced Enzyme Technologies Ltd
-प्रोमोटर अथर्व ग्रीन इकोटेक एलएलपी ने 1.02 Lk शेयर बेचे
-हिस्सेदारी 0.34% से घटकर 0.25% की हो गई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:04 AM IST