ये एविएशन स्टॉक 'टेक-ऑफ' के लिए है तैयार, फटाफट कर लें खरीदारी, छुएगा 4300 रुपए का लेवल
एयरलाइंस घाटा कम करने और हालात सुधारने के लिए ये कदम उठा रहीं. इन खबरों के बीच एक शेयर घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज के रडार पर है.
शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा. बाजार की उड़ान में एविएशन सेक्टर भी फोकस में है. सेक्टर की कंपनियां कीमतें बढ़ा सकती हैं. एयरलाइंस घाटा कम करने और हालात सुधारने के लिए ये कदम उठा रहीं. इन खबरों के बीच एक शेयर घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज के रडार पर है. ब्रोकरेज ने इंटरग्लोबल एविएशन यानी इंडिगो पर बुलिश रेटिंग दी है. शेयर पर 20% अपसाइड का टारगेट दिया है.
टेक-ऑफ के लिए तैयार है ये शेयर
कोटक सिक्योरिटीज ने एविएशन सेक्टर से खरीदारी के लिए इंडिगो को पसंद किया है. शेयर के लिए BUY की रेटिंग दी है. शेयर पर 4300 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडस्ट्री के मुकाबले Interglobe के लिए FY24 बेहतर रहा. क्योंकि सेक्टर की अन्य कंपनियों को विदेशी बाजार में एक्सपोजर होने के बावजूद घाटा हुआ है.
शेयर के लिए दमदार फंडामेंटल
ब्रोकरेज फर्म ने रिपोर्ट में कहा कि FY24 में इंडस्ट्री का कुल घाटा 3000 से 4000 करोड़ रुपए रह सकता है. जबकि बीते फाइनेंशियल ईयर के पहले 9 महीने में Interglobe को 6000 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. पुराने घाटे और स्ट्रक्चरल दिक्कत के चलते बाकि एयरलाइन घटा कर यही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केवल ऑपरेशनल सुधार से दूसरे एयरलाइंस के मुनाफे में आना मुश्किल है. ऐसे में घाटे के चलते एविएशन कंपनियों को कीमत में इजाफा करना पड़ेगा. ऐसे में कीमतों में बढ़ोतरी के चलते आने वाले समय में Interglobe का मुनाफा ऐतिहासिक स्तर पर रहेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:59 PM IST