कमजोर बाजार में ऊंची उड़ान भर रहा ये स्टॉक, नए शिखर पर भाव, अब आगे क्या करें?
बाजार की कमजोरी में जोरदार तेजी दिखाने वाला शेयर इंटरग्लोबल एविशन फोकस में है. 30 Airbus A350-900 एयरक्राफ्ट के ऑर्डर के चलते शेयरों में तेजी है.
शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से करेक्शन देखने को मिल रहा. बाजार की कमजोरी में जोरदार तेजी दिखाने वाला शेयर इंटरग्लोबल एविशन फोकस में है. 30 Airbus A350-900 एयरक्राफ्ट के ऑर्डर के चलते शेयरों में तेजी है. इसका भाव 52-वीक हाई पर पहुंच गया है. BSE पर भाव 3,958.65 रुपए के लेवल पर पहुंचा. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक शेयर में तेजी आगे भी जारी रहेगी.
एयरबस को दिया बड़ा ऑर्डर
इंडिगो अपनी फ्लीट में वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट जोड़ेगी. इसके लिए एयरबस को 30 Airbus A350-900 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर देगी. इन एयरक्राफ्ट्स में Rolls Royce का Trent XWB इंजन होगा. बता दें कि कंपनी ने Rolls Royce के साथ इंजन के लिए पहली बार करार किया है.
75000 करोड़ रुपए में होगी डील
अनुमान है कि 2027 से एयरक्राफ्ट की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. कंपनी के पास एक्सट्रा 70 Airbus A350 फैमिली एयरक्राफ्ट खरीदने के परचेज राइट्स हैं. दरअसल, एयरलाइन की भविष्य में मांग को पूरा करने की तैयारी है. रॉयटर्स के मुताबिक ये डील 75,000 करोड़ रुपए तक की हो सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
30 अप्रैल को होगी एनलिस्ट कॉल
इंडिगो की A320 फॅमिली एयरक्राफ्ट की कुल 1000 आउटस्टैंडिंग ऑर्डरबुक हुई. 30 अप्रैल को 5 बजे कंपनी एनालिस्ट और इन्वेस्टर कॉल करेगी. मार्च में Indigo में 80.86 लाख यात्रियों ने उड़ाने भरी. कंपनी 60.5% मार्केट शेयर के साथ लीडर है.
इंडिगो का शेयर होगा रॉकेट
इंटरग्लोबल एविएशन के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 4145 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. HSBC ने भी इंडिगो पर Buy की रेटिंग बरकरार रखा है. शेयर पर टारगेट 3770 से बढाकर 4310 रुपए कर दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:21 PM IST