डबल अपग्रेड होते ही स्टॉक ने भरी उड़ान, आगे और ऊपर जाएगा; ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
Jefferies ने Indigo पर 'Hold' की रेटिंग से डबल अपग्रेड करके 'खरीदारी' की राय दी और लक्ष्य 4400 से बढ़ाकर 5225 कर दिया है.
Indigo Share Price: एयरलाइन Interglobe Aviation या Indigo के शेयरों में गुरुवार (22 अगस्त) को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. स्टॉक 4% से ज्यादा की बढ़त लेकर 4,485 रुपये पर बंद हुआ है. दरअसल, ब्रोकरेज हाउस Jefferies की ओर से इस स्टॉक पर डबल अपग्रेड आया है, जिसके बाद इसमें इतनी तेजी नजर आ रही है. Jefferies ने Indigo पर 'Hold' की रेटिंग से डबल अपग्रेड करके 'खरीदारी' की राय दी और लक्ष्य 4400 से बढ़ाकर 5225 कर दिया है.
Jefferies ने डबल अपग्रेड क्यों किया?
पिछले 12-18 महीनों में Indigo का प्रदर्शन बेहतर है. ऑपरेशनल और फाइनेंशियल प्रदर्शन अनुमान से बेहतर है. कंपनी नए रूट्स पर लगातार एक्सपैंड कर रही है. ग्रोथ के नए रास्तों के साथ इंडिगो मजबूती बनाये रख सकता है.
आगे कंपनी का क्या है प्लान?
कंपनी सप्लाई और क्षमता की चिंताओं को भी बेहतर तरीके से मैनेज कर रही है. इंडिगो के बिज़नेस क्लास लांच से Air India, Vistara की मोनोपॉली खत्म हुई है. फिलहाल बिजनेस क्लास का मार्जिन और प्रॉफेटेबिलिटी पर कुछ खास असर नहीं होगा. कंपनी का बिजनेस क्लास के जरिए कॉरपोरेट ट्रैवल मार्केट को कैप्चर करने पर फोकस है. कंपनी की प्रोफिटेबिलिटी आगे भी बेहतर रहेगी.
03:59 PM IST